भारतीय कम्पनियों का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़कर 2.10 अरब डॉलर
भारतीय कंपनियों का विदेश में निवेश बढ़ रहा है।
भारतीय कंपनियों का विदेश में निवेश बढ़ता ही जा रहा है जो देश के अर्थव्यवस्था के सुधार का संकेत भी देते हैं। जनवरी महीने में देश के कम्पनियों का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सालाना आधार पर करीब 40 प्रतिशत बढ़कर 2.10 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले इसी महीने में घरेलू कंपनियों ने अपनी विदेशी इकाइयों और उद्यमों में 1.47 अरब डॉलर का निवेश किया था।
एक नज़र
- भारतीय कंपनियों का विदेश में निवेश बढ़ रहा है।
- जनवरी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सालाना आधार पर करीब 40 प्रतिशत बढ़ा।
- जनवरी में विदेशी निवेश बढ़कर 2.10 अरब डॉलर रहा।
- दिसंबर महीने में 1.99 अरब डॉलर का निवेश हुआ था।
- जनवरी में विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंचा ।
- विदेशी निवेश करने वाले कम्पनियों में भारती एयरटेल लिमिटेड प्रमुख रही।
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार बाह्य प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (ओएफडीआई), मासिक आधार में जनवरी 2020 में दिसंबर 2019 की तुलना में अधिक निवेश हुआ। दिसंबर महीने में 1.99 अरब डॉलर का निवेश हुआ था। इस दौरान देश से बाहर निवेश करने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल लिमिटेड प्रमुख रही। उसने मॉरिशस में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी में 24.75 करोड़ डॉलर का निवेश किया। इसके अलावा, सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नीदरलैंड में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी में 22.60 करोड़ डॉलर और अलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने बेल्जियम में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी में 8.80 करोड़ डॉलर का निवेश किया।
विदित हो कि भारतीय कम्पनियों के विदेशी निवेश के कारण देश में 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति बढ़ने से मुद्रा भंडार बढ़ा है।