Arthgyani
होम > गोल्ड रेट > इन वज़हों से आज सोने के वायदा कीमतों आई तेज़ी

इन वज़हों से आज सोने के वायदा कीमतों आई तेज़ी

वायदा बाज़ार में अच्छी लिवाली के कारण आज सोना 292 रुपए की वृद्धि दर्ज की और उसका मूल्य 41,671 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया

देश भर में लागू लॉकडाउन की वजह से आज सोने-चांदी का हाज़िर बाज़ार बंद रहें, मगर शेयर बाज़ार के भांति वायदा कारोबार पूर्व के ही तरह जारी रहा| भविष्य में वृद्धि की आशा में वायदा कारोबारियों ने सोने में विश्वास दिखाया, जिससे सोने के मूल्य ( GOLD SILVER PRICE TODAY ) में आज तेज़ी देखने को मिली| वायदा बाज़ार में अच्छी लिवाली के कारण आज सोना 292 रुपए की वृद्धि दर्ज की और उसका मूल्य 41,671 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया|

भविष्य में सोने के दाम बढ़ने की आशा 

ज्ञात हो कि सोने के मूल्य ( GOLD SILVER PRICE TODAY ) में आज की इस वृद्धि के लिए घरेलु कारक जिम्मेदार रहें, क्योंकि आज विदेशी कारोबार में आज सोने की मांग काफी कम थी| इससे उम्मीद जग रही थी कि आज सोने के मूल्य में फिर से कमी आएगी, मगर सटोरियों ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए आज सोने के ऊपर दांव लगाया, जिससे अनुमान के विपरीत इसके मूल्य में वृद्धि दर्ज की गई|

शेयर बाज़ार ने भी किया अच्छा कारोबार 

आज सोने के मूल्य ( GOLD SILVER PRICE TODAY ) में कमी आने का अंदेशा इस बात के कारण भी था, क्योंकि आज भारतीय शेयर बाज़ार ने आज अच्छी बढ़त बनाई थी और अमूनन ऐसा ही होता है कि जब बाज़ार वृद्धि करता है तो सोने का मूल्य गिरता है| मगर आज ऐसा नहीं हुआ| इसके पीछे अमेरिकी सरकार द्वारा 2 लाख डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज भी कारण हो सकते हैं, जिससे स्वर्ण निवेशकों में भविष्य के लिए विश्वास बहाल हुआ|

जून 2020 की कीमतें 42,295 रूपए/10 ग्राम दर्ज

आज भविष्य के डिलीवरी सोने के मूल्य ( GOLD SILVER PRICE TODAY ) में भी तेज़ी देखने को मिली, इससे भी भविष्य में सोने की कीमतों में सुधार होने की आशा जगी हैं| अप्रैल 2020 के लिए सोने के डिलीवरी मूल्य 292 रूपी बढ़ कर 41,671 रूपए/10 ग्राम पहुंच गई| अप्रैल के लिए डिलीवरी में आज 1428 लॉट का कारोबार हुआ| वहीं जून डिलीवरी मूल्य 190 रूपए बढ़कर 42,295 रूपए/10 ग्राम हो गई और जून 2020 के लिए डिलीवरी मूल्य पर आज 848 लॉट का कारोबार हुआ|

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कोरोना से उत्पन्न स्थिति की वजह से आगामी कुछ दिनों तक भी दिल्ली सर्राफा बाज़ार सहित देश के कई सर्राफा बाज़ार बंद रहेंगे|