Arthgyani
होम > न्यूज > मुनाफाखोरी करने वाले व्यापारियों पर सरकार करेगी कार्रवाई

मुनाफाखोरी करने वाले व्यापारियों पर सरकार करेगी कार्रवाई

हाल ही में जरुरी सामानों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने निरंतर बढ़ते महंगाई को देखते हुए कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों को चेताया है| केंद्रीय मंत्री ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से tweet के जरिए दिए संदेश में कहा है कि, ‘ सरकार कोरोना #Covid19India के खतरे से उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता पर लगातार नजर बनाए हुए है और सभी राज्य सरकारों के संपर्क में है ताकि कहीं भी किसी चीज की किल्लत न हो| सभी उत्पादकों और व्यापारियों से भी अपील है कि इस घड़ी में मुनाफाखोरी से बचें|’

रामविलास पासवान

जरुरी सामानों के मूल्य 50% से 200% तक बढ़ें  

ज्ञात हो कि कल रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है| इससे जरुरी सामानों ( essential items ) की कीमतों में इजाफा होने की संभावनाएं बनी हुई हैं, हालांकि आशंकाओं के कारण कल से पूर्व ही जरुरी सामनों की कीमतों में 50% से लेकर 200% तक इजाफा दिखाई दे रहा है| इसमें सबसे ज्यादा और तेज़ इजाफा सब्जियों के मूल्य में देखने को मूल्य में देखने को मिल रहा है| कुछ स्थानों पर कालाबाजारी करते हुए प्रिंटेड सामानों को भी MRP से ज्यादा मूल्य पर बेचा जा रहा है|

सरकार के आश्वासन के बाद भी हुई जरुरी सामानों की कमी 

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 19 मार्च के संबोधन में आम लोगों से जरुरी सामानों      ( essential items ) का जरुरत से ज्यादा स्टॉक न करने की अपील की थी| प्रधानमंत्री ने साथ ही में जरुरी सामानों ( essential items ) की सप्लाई को पहले के समान जारी रखने का आश्वासन दिया था| इसके बाद भी लोगों ने घरों में स्टॉक किया| साथ ही व्यापारियों ने भी इस मौके का फायदा उठाने के उद्देश्य से अनाज और जरुरी सामानों का स्टॉक कालाबाजारी करने के उद्देश्य से करना प्रारंभ कर दिया, जिससे बहुत से क्षेत्रों में भयंकर मूल्य वृद्धि देखने को मिल रही है| केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने ऐसे ही कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों को चेताते हुए tweet किए हैं| उम्मीद है कार्रवाई के डर से स्थिति में जल्द सुधार हो|