Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > Share Market News: मिलाजुला कारोबार, निफ्टी में फायदा-सेंसेक्स में नुकसान

Share Market News: मिलाजुला कारोबार, निफ्टी में फायदा-सेंसेक्स में नुकसान

RBI की मोनेटरी पालिसी में बदलाव की घोषणा के बाद से बाज़ार में बदला रुख

आज भारतीय शेयर मार्केट जिस उम्मीद के साथ तेज़ी के साथ शुरुआत किया था, वह उम्मीद ही आगे चल कर निराशा का कारण साबित हुआ और बाज़ार में उठापटक प्रारंभ हो गया| जी हां! हम बात कर रहे हैं रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की घोषनाओं की| सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में आज भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में अलग-अलग रुख रहा|

निफ्टी में फायदा-सेंसेक्स में नुकसान

सप्ताहांत में आज एक ओर जहां BSE के सेंसेक्स ने 0.44% और 131.18 अंकों के नुकसान के साथ 29,815.59 के स्तर पर क्लोजिंग की, वहीं दूसरी ओर NSE के 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी ने 18.80 अंकों की बढ़त के साथ 8660.25 के स्तर पर अपने दिन की समाप्ति की| यह आम दिनों के ट्रेंड के बिलकुल विपरीत है| सामान्यतः दोनों सूचकांकों में लगभग एक अनुपात का कारोबार होते हुए देखा जाता है, मगर आज कुछ अलग हुआ, असामान्य हुआ|

शेयर बाज़ार को थी RBI से उम्मीदें 

आज के उठापटक भरे दिन में विशेषज्ञ भी यह तय होकर कुछ नहीं कह पा रहे थे कि कि ऊंट किस करवट बैठेगा| बाज़ार में यह रुख सुबह में नहीं था, US सरकार सहित दुनिया के कई देशों द्वारा कोरोना से लड़ने के उद्देश्य से भारी भरकम आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की गई है, इससे बाज़ार में रौनक है| भारत ने भी कल 1.7 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था, मगर वह मुख्यतः गरीबों के लिए जीवनचर्या चलाने वाला पैकेज था, इसलिए इसे गरीब राहत पैकेज बोला जाए तो बेहतर होगा| इसलिए बाज़ार को RBI से उम्मीदें थी|

RBI की घोषणा का मिलाजुला रुख 

आज जबसे RBI ने मोनेटरी पालिसी के बारे में बदलाव का ऐलान किया था बाज़ार काफी उत्साहित था, इसका सबूत आप सुबह के कारोबार में देख सकते हैं, जब सेंसेक्स 31 हज़ार के आंकड़े को पार कर गया था| मगर जैसे-जैसे RBI गवर्नर शक्तिकांत दास अपने पत्ते खोलते गए, वैसे-वैसे बाज़ार निराश होता गया, हालांकि RBI गवर्नर ने इकॉनमी को बूस्ट करने वाली काफी घोषणाएं की हैं| साथ ही आम लोगों के EMI, क्रेडिट कार्ड बिल के लिए राहत के प्रावधान भी किए हैं, मगर ये सारी बातें निवेशकों को उतना नहीं भाया जितने की वे आशा लगाएं बैठे थे|

निफ्टी में सकारात्मकता थी कायम 

हालांकि BSE सेंसेक्स के विपरीत NSE निफ्टी में उस दौरान भी सकारात्मक कारोबार जारी था और उसने क्लोजिंग भी सकारात्मक ही की, हलाकि यह बहुत मामूली है, मगर वर्तमान परिस्थितियों में मामूली ही सही मगर बढ़त मायने रखती है| ज्ञात हो कि विगत तीन दिनों से भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हो रहे थे, इससे एक आशा का संचार हुआ है| उम्मीद है कि अगले हफ्ते जब कारोबार प्रारंभ होगा तो वह सकारात्मक ही रहेगा|

NSE निफ्ट में आज के टॉप 6 विनर शेयर रहें- कोल इंडिया 6.86%, सिप्ला 5.57%, एक्सिस बैंक 5.37%, ITC 4.35%, NTPC 4.21% और M&M 3.15%

NSE निफ्टी में आज के टॉप 6 लूज़र शेयर रहें- बजाज फाइनेंस 9%, हीरो मोटर 7.81%, इंडसइंड बैंक 5.59%, बजाज finserv 4.99%, गेल 4.92% और मारुती सुजुकी 4.75%