GST ON GOLD : अब पुराने सोने और ज्वैलरी पर है सरकार की नजर, लगने वाला है ये नया टैक्स
केंद्र सरकार अब पुराने सोने या गोल्ड ज्वैलरी को बेचने पर 3 फीसदी GST लगाने की योजना बना रही है।
सोना हमेशा संकट की घड़ी में काम आने वाली संपत्ति है। मौजूदा कोरोना महामारी से उतपन्न हुई विपरीत परिस्थिति में भी सोना कुछ ऐसा ही साबित हो रहा है। साथ ही सोना कोरोना काल में अन्य संपत्तियों के मुकाबले निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प साबित हुआ है। ऐसे में अब केंद्र सरकार सोने की बढ़ती कीमतों के बीच उस पर और GST लगाने जा रही है। जिससे आम आदमी को जरूर थोड़ी परेशानी हो सकती है।
केंद्र सरकार अब पुराने सोने या गोल्ड ज्वैलरी को बेचने पर 3 फीसदी GST लगाने की योजना बना रही है।
पुराने सोने और ज्वैलरी की बिक्री पर लगेगा GST
केंद्र सरकार अब पुराने सोने या गोल्ड ज्वैलरी को बेचने पर 3 फीसदी GST लगाने की योजना बना रही है। जिसकी जानकारी खुद केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक GST परिषद की अगली बैठक में इस पर फैसला आने की उम्मीद है। इस मंत्री समूह में केरल, बिहार, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री शामिल हैं। दरअसल, इस मंत्री समूह का गठन सोने और बहुमूल्य रत्नों के परिवहन के लिए ई-वे बिल के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए किया गया था।
यदि आप एक लाख रुपए की पुराने आभूषण बेचते हैं तो GST के रूप में 3000 रुपए काट लिए जाएंगे।
सरकार इस तरह वसूल सकती है GST
सरकार द्वारा पुराने सोने या गोल्ड ज्वैलरी को बेचने पर लगाए जा रहे इस 3 फीसदी GST को आरसीएम (Reverse Charge Mechanism) के तौर पर वसूला जाएगा। यानी नई व्यवस्था लागू होने के बाद अगर कोई ज्वैलर पुराने आभूषण आपसे खरीदता है तो वह रिवर्स शुल्क के रूप में तीन फीसदी GST आपसे वसूल करेगा। आम शब्दों में कहें तो यदि आप एक लाख रुपए की पुराने आभूषण बेचते हैं तो GST के रूप में 3000 रुपए काट लिए जाएंगे। हालांकि, केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक मुताबिक इस व्यवस्था को लेकर को अभी कुछ तय नहीं किया गया है। बल्कि कमिटी के अधिकारी इसके क्रियान्वयन पर विचार करेंगे।’
सोने के गहने पर जहां 3 फीसदी GST है। वहीं सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 5 फीसदी GST दर तय है।
वर्तमान में सोने पर इतना लगता है GST
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने पर GST और सोने के मेकिंग चार्ज पर GST अलग-अलग लगता है। सोने के गहने पर जहां 3 फीसदी GST है। वहीं सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 5 फीसदी GST दर तय है। इसलिए सोने के गहने खरीदते वक्त ये ध्यान रखें कि सोने के गहने पर अलग GST और सोने के मेकिंग चार्ज पर अलग GST की रसीद आपको मिले। यदि ज्वैलर्स ऐसा नहीं करते हैं तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
सोने के बिस्किट पर GST की दर सबसे ज्यादा 18 फीसदी तक रखी गई है।
इस सोने पर है सबसे ज्यादा GST
सोने के बिस्किट पर GST की दर सबसे ज्यादा है। दरअसल, इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि सोने का शुद्ध होना है। बता दें, सोने के बिस्किट शुद्ध 24 कैरेट सोने से पिघलाकर बनाए जाते हैं। इसलिए सोने के बिस्किट पर GST की दर सबसे ज्यादा 18 फीसदी तक रखी गई है।
सोने और आभूषण की दुकानों को प्रत्येक खरीद और बिक्री के लिए ई-इनवॉयस निकालना होगा।
दुकानदारों को अनिवार्य होगा ई-वे बिल
जीओएम ने यह भी फैसला किया है कि सोने और आभूषण की दुकानों को प्रत्येक खरीद और बिक्री के लिए ई-इनवॉयस निकालना होगा। दरअसल, यह कदम टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाया जा रहा है। साथ ही GST लागू होने के बाद सोने से मिलने वाले राजस्व में काफी कमी आई है। इसलिए सरकार अब ई-बिल अनिवार्य करने की पूरी तैयारी मे है।