Arthgyani
होम > व्यक्तिगत निवेश > How to buy gold cheap in India?

Amazon Pay से मात्र 5 रुपए में खरीद सकते हैं सोना, ऐसे करनी होगी शुरूवात

बढ़ते Gold Rate के बीच यदि Gold में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें, ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Amazon India की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Amazon Pay ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास स्कीम शुरू की है।

वर्तमान में शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसे Gold के आभूषण पहनने, खरीदने और उसमें निवेश करने की चाहत ना हो। कोरोना संकट काल में सोने के भाव में अचानक आई तेजी ने हर किसी प्रभावित किया है। हां, यदि बढ़ते Gold Rate के बीच इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें, ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी Amazon India की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Amazon Pay ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास स्कीम शुरू की है। जिसके तहत आप सिर्फ पांच रुपए से भी Gold में निवेश शुरू कर सकते हैं।

5 रुपए से इस तरह शुरू कर सकते हैं Gold में निवेश

देश में बढ़ते Gold निवेश को देखते हुए Amazon India की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Amazon Pay ने अपने ग्राहकों के लिए Digital Gold निवेश फीचर ‘Gold Vault’ पेश किया है। Amazon Pay ने इस फीचर के लिए SafeGold के साथ साझेदारी की है। जिससे अब Amazon Pay का ग्राहक चाहे तो ‘Gold Vault’ स्कीम के तहत पांच रुपए का भी Digital Gold खरीद सकता है।

Amazon Pay ने अपने इस फीचर को लेकर कहा, “हम अपने यूजर्स को हमेशा नई सर्विस प्रोवाइड कराने में यकीन रखते हैं, जिससे वह नया अनुभव हासिल कर सकें। इस उद्देश्य के साथ हम अपने यूजर्स के साथ जुड़ने और उन्हें ज्यादा सुविधा देने के लिए लगातार नए क्षेत्रों और अवसरों का मूल्यांकन कर रहे हैं।”

Amazon Pay के ‘Gold Vault’ में मिलेगी यह खास सुविधा

Amazon Pay अपनी ‘Gold Vault’ स्कीम के तहत अपने यूजर्स को किसी भी समय Gold खरीदने और बेचने की सुविधा देगा। इसके साथ ही वह बिना किसी कम्पीटिटिव प्राइसिंग के Gold के लिए लॉकर की सुविधा भी किराए पर देगा।

यह कंपनियां लॉन्च कर चुकी हैं Gold स्कीम

Amazon Pay से पहले पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज समेत कई कंपनियां अपने यूजर्स को Digital Gold खरीदने का ऑफर दे चुकी हैं।