Arthgyani
होम > टैक्स (कर) > जीएसटी (GST) > इन 5 Steps के जरिए GST Registration करें कैंसिल, जानिए पूरी प्रक्र‍िया

इन 5 Steps के जरिए GST Registration करें कैंसिल, जानिए पूरी प्रक्र‍िया

यदि कोई कारोबारी अपना GST रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल करना चाहता है तो वह GST पोर्टल में जाकर उसे सरेंडर और कैंसिल कर सकते हैं। ये है बेहद आसान तरीका..

केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में आने बाद लगातार देश को एक शूत्र में बांधने को लेकर प्रतिबद्ध होकर काम रही है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने ‘एक राष्‍ट्र, एक कर’ यानी ‘One Nation, One Tax’ के तहत एक जुलाई, 2017 को पूरे देश में GST लागू किया गया था। 40 लाख तक सलाना कमाई करने वाले कारोबारी GST से मुक्त हैं। इसके पहले GST की सीमा 20 लाख रुपए तक सीमित थी। ऐसे में यदि कोई कारोबारी अपना GST रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल करना चाहता है तो वह GST पोर्टल में जाकर उसे सरेंडर और कैंसिल कर सकते हैं।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके GST रजिस्‍ट्रेशन करें कैंसिल

GST

1. GST रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल करने के लिए आपको सबसे पहले GST की आधिकारिक वेबसाइट GST.GOV.IN पर लॉगइन करना होगा।

GST

2. GST पोर्टल में लॉगइन करने के बाद Services मेन्यू में क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही Registration का ऑप्शन दिखेगा जिसमें जाकर Application for Cancellation of Registration को चुनना होगा।

GST

3. Application for Cancellation of Registration को चुनते ही नए तीन नए ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • बेसिक जानकारी विवरण
  • रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की जानकारी
  • वेरिफिकेशन

GST

4. दिए गए इन विकल्पों को चुनें। फ्यूचर में कम्यूनिकेशन के लिए पूरी जानकारी भरें। रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की जानकारी को भरें।

5. रजिस्ट्रेशन कैंसिल और कैंसिलेशन की डेट और उसका कारण चुनें।

6. वेरिफिकेशन टैब पर जाएं और EVS या डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करके सत्यापित करें। इस पूरी प्रक्र‍िया के बाद आपका GST रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा।

 जानें क्या है GST..