Arthgyani
होम > योजना > MUDRA Loan: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिलेगा 10 लाख का लोन, ऐसे करना होगा अप्लाई

MUDRA Loan: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिलेगा 10 लाख का लोन, ऐसे करना होगा अप्लाई

Micro Unit Development & Refinance Agency जो एक लोन देने वाली संस्था है। यह भारत सरकार की Pradhan Mantri MUDRA Yojana के अंतर्गत आती है।

कोरोना संकट काल में जिस गति से पलायन और बेरोजगारी बढ़ी है, शायद ही ऐसा कभी बीते वक्त में हुआ होगा। लॉकडाउन की वज‍ह से लोगों की नौकरियां चली गईं। उद्योग धंधे बंद होने से लोगों को उन्‍हें छोड़कर अपने घर लौटना पड़ा है। इस विपरीत परिस्थिती में यदि आप अपना खुद बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मोदी सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) आपके लिए वरदान साबित हो सकती है।

क्या है MUDRA लोन

MUDRA यानी Micro Unit Development & Refinance Agency जो एक लोन देने वाली संस्था है। यह भारत सरकार की Pradhan Mantri MUDRA Yojana के अंतर्गत आती है। जिसकी शुरूवात अप्रैल 2015 में Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises की सहायता और उनके बिजनेस बढ़ाने में मदद के लिए की गई थी। इस सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य ‘फंड द अनफंडेड’ है। यह योजना गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि क्षेत्रों और सूक्ष्म या छोटे उद्यमों को 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करती है।

PMMY से होने वाले लाभ

Pradhan Mantri MUDRA Yojana तहत बिना गारंटी के लोन दिया जाता है। जिसका कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं है। PMMY में लोन चुकाने की समय सीमा को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। लोन पास होने के बाद संबंधित बैंक मुद्रा कार्ड इश्यू करता है, जिसकी मदद से आवश्यकता के अनुरूप पैसा निकाला जा सकता है।

PMMY के तहत सरकार 14 अगस्त 2020 तक 48145.27 करोड़ रुपए के लोन जारी कर चुकी है।

PMMY से मिलते हैं यह लोन

Pradhan Mantri MUDRA Yojana के तहत दिए जानें वाले लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है।

  1. शिशु मुद्रा लोन (Shishu Loan) – इस कैटेगरी में आप अपना कारोबार शुरू करने के लिए 50 हजार रुपए तक लोन दिया जाता है।
  2.  किशोर मुद्रा लोन (Kishor Loan) – इस कैटेगरी में पहले शुरू किए जा चुके बिजनेस को बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
  3.  तरुण मुद्रा लोन (Tarun Loan) – इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा लोन मिलता है। इसमें बिजनेस को शुरू करने और बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है।

PMMY पर ब्याज दर

Pradhan Mantri MUDRA Yojana के तहत हर कैटेगरी में लोन की ब्याज दर अलग-अलग तय की गई है। साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि लोन की समय सीमा और लेने वाले का कारोबार किस प्रकार का है। वैसे PMMY में न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है। हां, यदि कोई तरुण मुद्रा लोन लेता है तो उसको 16 फीसदी तक ब्याज देना होगा।

किसको मिलेगा MUDRA Loan

MUDRA के मुताबिक यह किसी योजना गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि क्षेत्रों और सूक्ष्म या छोटे उद्यमों को स्थापित करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए है। जिसके तहत प्रोपराइटरशिप फर्म, सर्विस सेक्टर की इकाई, छोटी निर्माण इकाई, पार्टनरशिप फर्म, रिपेयर शॉप, फल-सब्जी विक्रेता, मशीन ऑपरेटर, छोटे उद्योग, होटल मालिक, ग्रामीण एवं शहरी इलाके के उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण इकाई आदि शामिल हैं, जो इसका लाभ ले सकते हैं।

MUDRA Loan मिलने की शर्तें

1. लोन के लिए आवेदक के महीने की आय 17 हजार रुपए से अधिक होनी चाहिए।
2. यदि आवेदक बिजनेस करता है, तो उसका बिजनेस कम से कम 5 साल पुराना हो।
3. यदि आवेदक बिजनेस शुरू करने लिए लोन लेना चाहता है, तो नौकरी में 2 साल का अनुभव अनिवार्य है।
4. यदि आवेदक उद्यम मुद्रा लोन लेना चाहता है तो उसके कारोबार की सालाना आय 15 लाख रुपए होना अनिवार्य है।

PMMY लोन के जरूरी दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि जैसे पहचान प्रमाण पत्र।
  • एड्रेस प्रूफ जैसे मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, स्थानिय निवास प्रमाण पत्र अन्य सरकार द्वारा स्वीकृत आईडी
  • संबंधिक बिजनेस के लिए मशीनरी आदि की जानकारी।
  • बिजनेस प्रमाण पत्र और बिजनसे पते का प्रमाण।
  • नौकरी का 2 साल का अनुभव प्रमाण पत्र।
  • OBC, SC/ST श्रेणियों के तहत आने वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो।
  • संपूर्ण दस्तावेजों के साथ संलग्न और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फार्म।

नोट – आवेदक ध्यान दें कि दस्तावेज और अन्य औपचारिकताएं बैंक के आंतरिक दिशानिर्देशों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं। ऊपर दी गई लिस्ट में केवल कुछ जरूरी दस्तावेज शामिल हैं।

MUDRA Loan के लिए ऐसे करें आवेदन

1. MUDRA Loan लेने के लिए सबसे पहले PMMY की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाएं।

Pradhan Mantri MUDRA Yojana

2. शिशु, किशोर और तरुण MUDRA Loan के मुताबिक उनमें क्ल‍िक करें।

Pradhan Mantri MUDRA Yojana

3. इसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में MUDRA Loan फार्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

Pradhan Mantri MUDRA Yojana

4. MUDRA Loan फार्म डाउनलोड करने बाद उसे प्र‍िंट करें और सावधानी पूर्वक भरें।

Pradhan Mantri MUDRA Yojana

5. MUDRA Loan फार्म भरने के बाद उसे संबंधित बैंक में जमा करें।

7. संबंधित बैंक का फील्ड ऑफीसर आवेदक के साथ आवश्यक जानकारी साझा करेगा।

8. लोन पास हो जानें बाद बैंक आपको MUDRA Card भेज देगा।

9. MUDRA Card मिलने के बाद बिजनेस शुरु करने के लिए पैसा निकाल सकते हैं।