Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना का असर रोजमर्रा की चीजों की बिक्री बढ़ी

कोरोना का असर रोजमर्रा की चीजों की बिक्री बढ़ी

कोरोना के कारण बाजारों में सेनेटाईजर मास्क की डिमांड बढ़ी है।

कोरोना का असर देश भर के बाजारों में देखने को मिल रहा है। कोरोना के कारण स्कूल, कॉलेज, पिक्चर हॉल सब बंद कर दिए हैं। कोरोना का डर लोगों में मजबूत होता जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण लोग बहुत सावधानियां बरत रहें हैं। बाजारों में भीड़ कम हो रही है। लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

कोरोना वायरस के कारण लोगों ने रोजमर्रा का सामना ज्यादा मात्रा में खरीदना शुरू कर दिया है। ईकॉमर्स प्लेटफार्म, रिटेल चेन और किराना स्टोर का कहना है की रोजमर्रा में उपयोग होने वाली चीजों की बिक्री बढ़ी है। इसके साथ ही पर्सनल सुरक्षा से जुड़े सामान की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। कोरोना वायरस के कारण इन सब की बिक्री बढ़ी है।

स्कूल-कॉलेज और ऑफिस के बंद होने से बढ़ी बिक्री 

कोरोना के कारण बाजारों में सेनेटाईजर मास्क की डिमांड बढ़ी है। जिसके कारण दुकानों पे इसका स्टॉक कम हुआ है। फ़ास्ट मूविंग ने बताया है इन चीजों की कमी नहीं है। दुकानों पर इसकी सप्लाई बढ़ाई जा रही है। ये सब चीजें आसानी से लोगों को बाजार में उपलब्ध होंगी।

कोरोना वायरस के कारण बहुत चीजों की बिक्री में 15-45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन शॉपिंग में इजाफा हुआ है। फ्यूचर ग्रुप, ग्रोफेर्स,स्पेंसर्स,रिटेल के अलावा अमेज़न और फ्लिप्कार्ट के एग्जीक्यूटिव ने कहा है कि दाल, चावल, आटा, खाद्य तेल, चीनी, बिस्कुट, चाय, इंस्टेंट नूडल्स, मक्खन, फ्रोजन फ़ूड, साबुन, हैंडवाश और फ्लोर क्लीनर जैसी चीजें मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, कोच्ची, से ले कर अहमदाबाद तक धडाधड बिक रही हैं।

कोरोना वायरस के कारण घरों में लोग खाने पीने की चीजें स्टोर्स कर रहे हैं,  स्कूल-कॉलेज, मल्टीप्लेक्स, पब और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं। बहुत से ऑफिस ने वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दे दिया है। इन सब के चलते भी सामान की बिक्री बढ़ी है।