Arthgyani
होम > न्यूज > अब ट्रेन में सफर करना होगा और महंगा, Indian Railways वसूलेगा यूजर चार्ज

अब ट्रेन में सफर करना होगा और महंगा, Indian Railways वसूलेगा यूजर चार्ज

देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली Indian Railways में सफर करना और महंगा होने वाला है।

कोरोना वैश्विक महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ हर तबके को बेहद बुरी तरह प्रभाहित किया है। साथ ही, इस विपरीत परिस्थिती में लगातार पड़ रही महंगाई की मार के बीच आम लोगों की जेब पर और बोझ बढ़ने वाला है। बता दें, देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली Indian Railways में सफर करना और महंगा होने वाला है। रेलवे ने अब एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों से यूजर चार्ज वसूलने का फैसला किया है। जिसकी जानकारी खुद रेलवे ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है।

एयरपोर्ट की तरह यूजर चार्ज को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO वीके यादव ने कहा, “अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे भी यूजर चार्ज वसूलेगा। यह चार्ज संभवत: दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े स्टेशनों पर वसूला जाएगा। हालांकि, यूजर फीस के तहत कितनी रकम वसूली जाएगी इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही रेलवे ने यह स्पष्ट कि यह यूजर चार्ज मुसाफिरों से टिकट में जोड़कर वसूला जाएगा। वहीं, प्राइवेट ट्रेनों का किराया मार्केट के मुताबिक तय किया जाएगा।”

यूजर चार्ज को इस मद में खर्च करेगा रेलवे

Indian Railway बोर्ड के चेयरमैन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह यूजर चार्ज वहीं वसूला जाएगा, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी। यूजर चार्ज पर जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। साथ ही यूजर चार्ज से मिले पैसे का इस्तेमाल स्टेशनों को आधुनिक बनाने में खर्च होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि रेलवे को मुख्य फोकस अपने यात्रियों को वैल्यू एडेड सेवा मुहैया कराना है।