Arthgyani
होम > न्यूज > Jio ने क्र‍िकेट प्रेमियों के लिए लॉन्च किए खास प्लान, एक रिचार्ज से देखने को मिलेंगे पूरे IPL मैच

Jio ने क्र‍िकेट प्रेमियों के लिए लॉन्च किए खास प्लान, एक रिचार्ज से देखने को मिलेंगे पूरे IPL मैच

IPL के अप‍कमिंग सीजन की लोकप्रयिता को बखूबी भुनाते हुए Jio ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। Jio के इन दो नए प्रीपेड प्लान की कीमत 499 रुपए और 777 रुपए है।

क्रिकेट और Indian Premier League देखने वालों को Reliance Jio ने धमाकेदार तोहफा दिया है। IPL का आगाज होते ही उसके चाहने वाले जहां, टी-20 क्रिकेट की धमाकेदार लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, ऐसे में IPL के अप‍कमिंग सीजन की लोकप्रयिता को बखूबी भुनाते हुए Jio ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। Jio के इन दो नए प्रीपेड प्लान की कीमत 499 रुपए और 777 रुपए है।

499 रुपए का डेटा प्लान

Jio ने क्र‍िकेट प्रेमियों के लिए 499 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया है। जिसमें Jio ग्राहकों को एक साल के लिए Disney+Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जिससे यूजर को अनलिमिटेड क्रिकेट मैच का लुत्फ ले सकते हैं। इस नए प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा। Jio के इस प्लान की कीमत वैसे तो 399 रुपए है। लेकिन Disney+Hotstar VIP के सब्सक्रिप्शन के लिए ग्राहक को 100 रुपए एडिशनल चार्ज लगेगा। इस तरह इस प्लान में आपको दो महीनों के लिए कुल 74GB डेटा मिलेगा। हालांकि, इस प्लान में ग्राहकों को वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी।

777 रुपए का डेटा प्लान

Jio ने IPL को सीजन को देखते हुए 777 रुपए का नया प्लान भी लॉन्च किया है। इसमें यूजर को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही कंपनी के जरिए 5GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा यानी इस प्लान में कुल 131GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा के साथ ही Jio ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। क्र‍िकेट प्रेमियो के लिए Disney+Hotstar VIP का एक साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

401 रुपए का क्रिकेट स्पेशल प्लान

Jio ने अपने ग्राहकों के लिए 401 रुपए का क्रिकेट स्पेशल प्लान भी लॉन्च किया है। Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलेगा। साथ ही कंपनी के जरिए 6GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा यानी कुल मिलाकर ग्राहक को 90GB डेटा मिलगा।

इस दिन से शुरू होंगे IPL मैच

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी Indian Premier League अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। कोरोना माहामारी के चलते यह लीग इस साल इंडिया नहीं बल्कि यूएई में हो रही है। इस बार IPL मैच 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेलें जाएंगे। लीग का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।