Arthgyani
होम > न्यूज > Job Search: Google के ‘Kormo Jobs’ ऐप के जरिए अब घर बैठे मिलेगी नौकरी, इस तरह करना होगा अप्लाई

Job Search: Google के ‘Kormo Jobs’ ऐप के जरिए अब घर बैठे मिलेगी नौकरी, इस तरह करना होगा अप्लाई

'Kormo Jobs' ऐप के जरि‍ए अपनी प्रोफाइल के आधार पर उपयुक्त नौकरी की खोज कर सकते हैं। नौकरी की तलाश के साथ ऑन-डिमांड बिजनेस, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर जैसी जगहों में आवेदन कर सकते हैं।

कोरोना महामारी के इस संकट काल में देश के लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। लगातार जा रहीं नौकरियों से परेशान युवाओं लिए दिग्गज टेक कंपनी जॉब्स को लेकर एक नया एप लेकर आई है। बता दें, गूगल के इस एप का नाम ‘Kormo Jobs’ है। इस ऐप के जरिए अब नौकरी की तलाश कर रहे युवा अपने लिए उपयुक्त नौकरी खोज पाएंगे और उसमें आवेदन कर सकेंगे। गूगल के मुताबिक, यह एक एंड्रॉयड ऐप है, जिसमें पूरे देश में उपलब्ध नौकरियों की जानकारी इस ऐप में एक जगह मिलेगी।

‘Kormo Jobs’ ऐप के जरिए अब नौकरी की तलाश कर रहे युवा एक प्लेटफॉर्म पर ही नौकरी खोज पाएंगे और उसमें आवेदन कर सकेंगे।

‘Kormo Jobs’ ऐप में ये हैं खास फीचर

‘Kormo Jobs’ ऐप के जरि‍ए अपनी प्रोफाइल के आधार पर उपयुक्त नौकरी की खोज कर सकते हैं। नौकरी की तलाश के साथ ऑन-डिमांड बिजनेस, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर जैसी जगहों में आवेदन कर सकते हैं। इनके साथ ही इस ऐप में कुछ ऐसे टूल्स भी दिए गए हैं, जो कि आपकी प्रोफाइल में आपके करियर और नई स्किल को अपग्रेड कर सकेंगे। साथ ही ऐप में डिजिटल सीवी बनाने का भी ऑप्शन दिया गया है, जिसे ऐप से ही शेयर और प्रिंट किया जा सकता है।

‘Kormo Jobs’ ऐप में कुछ ऐसे टूल्स भी दिए गए हैं, जो आपकी प्रोफाइल में आपके करियर और नई स्किल को अपग्रेड कर सकेंगे।

‘Jobs Spot’ का नया अवतार है ‘Kormo Jobs’ ऐप

गूगल ने बीते साल ही Google Pay में ‘Jobs Spot’ सेक्शन जोड़कर भारतीय बाजार में Jobs की डिमांड का अनुभव किया था। वहीं, अब Jobs की बढ़ती डिमांड को देखते हुए गूगल ने इसी फीचर को रीब्रांड करके ‘Kormo Jobs’ नाम दिया गया है। Google Pay पर भी जॉब्स फीचर को ‘Kormo Jobs’ नाम से अपडेट किया गया है।

इन देशों में पहले लॉन्च हो चुका है ‘Kormo Jobs’

‘Kormo Jobs’ को भारत में लॉन्च करने से पहले गूगल ने अपने इस जॉब फीचर को 2018 में बांग्लादेश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था। जिसे बाद में ‘Kormo Jobs’ के नाम से इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था।

2 दिन में 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड

गूगल ने ‘Kormo Jobs’ ऐप को अपने प्ले स्टोर पर 18 अगस्त को अपडेट किया है। जिसे दो दिनों में 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप को एंड्रॉयड 4.1 और इससे ज्यादा पर रन किया जा सकता है। इस ऐप का साइज 8.6 एमबी है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की रिव्यू रेटिंग मिली है। ‘Kormo Jobs’ को मोबाइल नंबर और ई-मेल के जरिए साइन-इन किया जा सकता है।