Arthgyani
होम > न्यूज > Work From Home: Axis Bank दे रहा 1,000 लोगों को घर बैठे नौकरी करने का ऑफर, ऐसे करना होगा अप्लाई

Work From Home: Axis Bank दे रहा 1,000 लोगों को घर बैठे नौकरी करने का ऑफर, ऐसे करना होगा अप्लाई

Axis Bank ने एक साल में 1000 से अधिक लोगों को जॉब देने की योजना बनाई है। जिसकी शुरुवात खुद बैंक ने अपने 'Gig A Opportunities' पहल के जरिए की है।

कोरोना महामारी के इस संकट काल में बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें, Axis Bank ने एक साल में 1000 से अधिक लोगों को जॉब देने की योजना बनाई है। जिसकी शुरुवात खुद बैंक ने अपने ‘Gig A Opportunities’ पहल के जरिए की है। इस पहल के जरिए Axis Bank देशभर के युवाओं, अनुभवी प्रोफेशनल्स और महिलाओं में योग्य कैंडिडेट्स की तलाश करेगा। Axis Bank के इस मॉडल के जरिए कोई भी योग्य कैंडिडेट देश के किसी भी राज्य से बैंक के साथ काम कर सकता है। जिसकी जानकारी खुद Axis Bank के कार्यकारी निदेशक राजेश दाहिया ने दी है।

Axis Bank के साथ कोई भी योग्य कैंडिडेट देश के किसी भी राज्य से बैंक के साथ काम कर सकता है।

राजेश दाहिया ने अपने मॉडल ‘Gig A Opportunities’ को लेकर बताते हुए कहा कि हमारी इस पहल से दी गईं जॉब्स बड़ी और नियमित नौकरियों की तरह होंगी। इस मॉडल के माध्यम से हम काम करने वाले 1,000 लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे। हमारी प्लानिंग के मुताबिक यह अभी न्यूनतम है। दाहिया ने कहा कि अभी तक मानसिकता थी क‍ि काम करने के लिए आपको ऑफिस आना होगा। लेकिन, कोरोना काल ने इस भ्रम को जहां पूरी तरह से तोड़ दिया है। वहीं, बहुत सी चीजों को बदल दिया है। पहले लोग घर से काम करने में हिचकिचाते थे, लेकिन अब उन्हें Work From Home आदत पड़ गई है, जो वर्तमान में बेहद उपयोगी साबित हो रहा है।

‘Gig A Opportunities’ के तहत दी गईं जॉब्स बड़ी और नियमित नौकरियों की तरह होंगी, जो इंडस्ट्री के मानकों के अनुरूप होंगी।

Axis Bank के इस मॉडल में इन तरीकों से करना होगा काम

Axis Bank के ‘Gig A Opportunities’ मॉडल में काम करने के दो तरीके होंगे, पहला- फुल टाइम जॉब और दूसरा प्रोजेक्ट के मुताबिक एक निश्चित समय सीमा के लिए। यह तय समय सीमा 8 महीने से 1 साल तक हो सकती है। यह दोनों की जॉब्स इंडस्ट्री के मानकों के अनुरूप होंगी। साथ ही हर एरिया हेड अंडर कई लोग काम करेंगे।

‘Gig A Opportunities’ के तहत आ चुके 3000 से अधिक CV

Axis Bank के ‘Gig A Opportunities’ मॉडल के तहत अब तक ऑल ओवर इंडिया से अब तक 3000 से अधिक CV
आ चुके हैं। यदि आप भी Axis Bank की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते है तो आज ही बैंक कि वेबसाइट पर
जाकर अपनी पसंदीदा जॉब पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।