Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > Axis Bank ने की 12 फीसदी वेतनवृद्धि की घोषणा, इतने हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Axis Bank ने की 12 फीसदी वेतनवृद्धि की घोषणा, इतने हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Axis Bank ने अपने 75 हजार कर्मचारियों के वेतन में रैंक के मुताबिक 4 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।

कोरोना वैश्विक महामारी ने देश के हर सेक्टर को गहरा घाव दिया है। कपंनियों की आर्थ‍िक हालत खराब होने से कई लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा और कई लोगों के धंधे ठप पड़ गए थे। वहीं, लॉकडाउन के छंटनी, वेतन में कटौती या कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी को रोक दिया गया था। लेकिन, अनलॉक की शुरूवात के साथ अब हर सेक्टर ये अच्छी खबरें आ रही हैं। वहीं, देश की अर्थव्यवस्था भी धीरे-धीरे पटरी पर चढ़ रही है। बता दें, देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक यानी Axis Bank ने अपने कर्मचारियों की वेतनवृद्धि की घोषणा की है।

इतने प्रतिशत तक की होगी बढ़ोतरी

Axis Bank ने अपने 75 हजार कर्मचारियों के वेतन में रैंक के मुताबिक 4 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। बैंक से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बैंक पहले ही एक निश्चित रैंक से नीचे के अधिकारियों को वार्षिक बोनस दिया जा चुका है। वहीं, अब एकबार फिर सभी को बोनस दिया जाएगा। आमतौर पर यह बढ़ोतरी वित्त वर्ष की शुरुआत में एक अप्रैल से बढ़ाया जाता था। लेकिन अब एक अक्टूबर से लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि Axis Bank से पहले देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक अप्रैल में HDFC और दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI जुलाई में भी अपने-अपने कर्मचारियों को वेतनवृद्धि दी है।

ICICI Bank ने ओवरड्राफ्ट खाता धारकों के लिए लॉन्च किया डेबिट कार्ड, हर दिन खर्च कर सकते हैं 3 लाख रुपए