Arthgyani
होम > न्यूज > LIC के IPO से खुदरा निवेशक सामने आयेंगे

LIC के IPO से खुदरा निवेशक सामने आयेंगे

सरकार LIC के IPO से राजस्व जुटाना चाहती है

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2020 के दौरान LIC का IPO लाने की बात कही थी| इस दिशा में अग्रिम प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, “हम एलआईसी के लिए आईपीओ लाने जा रहे हैं जिससे खुदरा निवेशक सामने आएंगे।”वे बजट 2020-21 पर एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।

क्यों IPO ला रही है सरकार?

सरकार LIC के IPO से राजस्व जुटाना चाहती है|कर संग्रह में कमी के कारण मोदी सरकार राजस्व घाटे से जूझ रही है| सरकार जानती है कि LIC में निवेशकों का भरोसा होने के कारण वे इसके शेयरों को हाथों हाथ खरीद लेंगे|हालांकि इन दिनों भारतीय जीवन बीमा निगम भी npa संकट से जूझ रही है| 30 सितंबर, 2019 तक LIC का NPA 30 हज़ार करोड़ रुपए हो गया है| काबिलेगौर है कि सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार ने 103 लाख करोड़ रुपये के इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लांच किए हैं। उन्होंने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और रोजगार सृजन के लिए परिवहन की बुनियादी संरचनाओं और राजमार्ग का निर्माण करने के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की थी|इसके अलावा भी सरकार को विभिन्न परियोजनाओं के लिए धन की जरूरत है|सरकार को उम्मीद है कि LIC के IPO से पर्याप्त राजस्व एकत्र कर सकती है|

कर व्यवस्था को सरल बनायेंगे:

उद्योग, शैक्षणिक जगत के लोग और नीति निर्माताओं के साथ बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने कर व्यवस्था को सरल बनाने का आश्वासन भी दिया|उन्होंने कहा कि, सरकार कर व्यवस्था को सरल बनाने की दिशा में कदम उठायेगी|हमने सरल कर व्यवस्था की ओर बढ़ने को लेकर अपनी मंशा जाहिर की है। करदाता चार्टर (बजट में घोषित) भरोसे पर आधारित है जो कि कर व्यवस्था और करदाताओं के बीच होनी चाहिए।