Arthgyani
होम > बाजार > आई पी ओ (IPO) > IPO क्या है? जानें इसमें कैसे करें निवेश, इन बातों का रखें विशेष ख्याल

IPO क्या है? जानें इसमें कैसे करें निवेश, इन बातों का रखें विशेष ख्याल

सितंबर में कई कंपनियां अपना IPO लाने जा रही हैं। खबरों की मानें तो सितंबर का महीना IPO इन्वेस्टर्स के लिए काफी खास होने वाला है।

इस महीने यानी सितंबर में कई कंपनियां अपना IPO लाने जा रही हैं। खबरों की मानें तो सितंबर का महीना IPO इन्वेस्टर्स के लिए काफी खास होने वाला है। क्योंकि, करीब दो साल बाद 5 IPO एक साथ आ रहे हैं। इसलिए, यदि आप IPO में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो उससे जुड़ी मुख्य बातें आपके लिए जानना जरूरी है। जिनमें हैं IPO क्या है, यह कैसे काम करता है, इससे क्या फायदे हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे।

क्या है IPO

जब कोई कंपनी अपने शेयरों को पहली बार जनता के लिए सार्वजनिक करती है तो उस प्रक्रिया को IPO कहते हैं। IPO का अंग्रेजी में ‘Initial Public Offering’ और हिंदी में ‘सार्वजनिक प्रस्ताव’ कहते हैं। IPO लिमिटेड कंपनियों द्वारा ही जारी किया जाता है, जिससे वह शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सके। क्योंकि, सूचीबद्ध होने के बाद ही उस कंपनी के शेयरों की खरीद शेयर बाजार में हो सकती है।

कंपनियां क्यों लाती हैं IPO

जब किसी कंपनी को कुछ अतिरिक्त पूंजी की जरूरत होती है तो वह IPO जारी करती है। दरअसल, कुछ कंपनियां कभी-कभी पूंजी की कमी को पूरा करने के लिए कर्ज लेने की बजाय IPO के जरिए पैसा जुटाने का काम करती हैं। जिसका उद्देश्य कंपनी की मौजूदा योजनाओं के साथ अलग-अलग हो सकता है। लेकिन, ज्यादातर कंपनियां अपने विस्तार के लिए IPO लाती हैं।

ये हैं IPO से होने वाले लाभ

IPO से वैसे तो कंपनी और इन्वेस्टर्स को ज्यादातर लाभ होता है। लेकिन, इन्वेस्टर्स के लिए कभी-कभी यह जोखिम भरा भी होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPO में इन्वेस्टर्स द्वारा लगाई गई रकम सीधे कंपनी के पास पहुंचती है। वहीं, विनिवेश के मामले में IPO से जो रकम मिलती है वह सीधे सरकार के पास जाती है। हां, यदि कंपनी के शेयरों को खरीदने और बेचने की परमीशन मिल जाती है तो उस प्रक्र‍िया में होने वाले लाभ व नुकसान की जिम्मेदारी इन्वेस्टर्स की होती है।

ऐसे करें IPO में निवेश

ज्यादातर IPO जारी करने वाली कंपनियां अपने IPO इन्वेस्टर्स के लिए 3 से 10 दिनों तक के लिए साइट ओपन करती हैं। यदि आप IPO खरीदना चाहते हैं तो उसे आप 3 से 10 दिनों में बीच ही खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनियां अपने-अपने मुताबिक भी कुछ दिनों व समय सीमा को तय करके रखती हैं। इन तय दिनों के बीच ही आप कंपनी की वेबसाइट में जाकर IPO में इनवेस्ट कर सकते हैं। हां, यदि IPO फिक्स प्राईस इश्यू है तो उसी फिक्स प्राईस पर IPO के लिए अप्लाई करना होगा। यदि IPO में यदि बुक बिल्डिंग इश्यू है तो आपको बिड लगानी होगी।

IPO में निवेश से पहले रखें इन बातों का ख्याल

IPO खरीदने से पहले बेस्ट ब्रोकर का चयन करें। हो सके तो ब्रोकर के साथ मिलकर ही कंपनी का चयन करें।
किसी कंपनी का IPO खरीदने से उसकी तुलना दो-तीन कंपनियों से कर लें। साथ ही उसकी रेटिंग का का विशेष ख्याल रखें।
कंपनी के IPO की कीमत को जांचे और मार्केट में कपंनी के प्रमोटर की साख भी देखें।