Arthgyani
होम > योजना > नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) – शर्तें, अपडेट, लाभ

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) – शर्तें, अपडेट, लाभ

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की शुरुआत 1 जनवरी 2004 को की गई थी

नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension Scheme): आप अक्सर रिटायरमेंट स्कीम के बारे में बात करते हैं| बड़ी-बड़ी बीमा और निवेश कंपनियां रिटायरमेंट प्लान के बारे में बड़े-बड़े दावे करती है| अगर आप भी कुछ अच्छा रिटर्न वाले रिटायरमेंट स्कीम के बारे में सोंच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जो न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि अच्छा रिटर्न देने वाला भी साबित हो सकता है| साथ ही यह आपके बुढ़ापे का नियमित आर्थिक सहारा भी बन सकता है| इस स्कीम का नाम है, ‘नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)’|

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) क्या है?

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया एक रिटायरमेंट बचत और पेंशन योजना है| जिसके तहत 18 से 65 वर्ष का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है| साल 2009 में यह योजना सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए थी, मगर उसके बाद से इसको आम नागरिकों के लिए भी खोल दिया गया है|

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की शुरुआत

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की शुरुआत 1 जनवरी 2004 को की गई थी| इस योजना के शुरू होते साथ ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को ख़तम कर दिया गया था| ज्ञात हो कि साल 2009 तक यह योजना सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए ही खुला हुआ था|

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की शर्तें

  1. इसमें निवेशित राशि को आप रिटायर होने के बाद दो तरीके से निकाल सकते है, जिसमें आप एक हिस्से (60%) को तो एकमुश्त निकाल सकते हैं| दुसरे हिस्से को आप मासिक आधार पर नियमित निकासी कर सकते हैं|
  2. इस योजना के तहत आप न्यूनतम 500 रूपए मासिक जमा से शुरुआत कर सकते हैं|
  3. इस योजना में प्रवेश करने के लिए एक आम नागरिक के पास ईमेल, नेट बैंकिंग की सुविधा वाला बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है|
  4. उसके अतिरिक्त पैन, आधार सहित सभी जरुरी कागजात होना चाहिए|

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) टियर 1 और टियर 2

इस योजना के तहत निवेश के लिए दो टियर बनाये गए हैं| योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक या तो सिर्फ टियर 1 या टियर 1 और 2 दोनों में निवेश कर सकता है| मगर NRIs के लिए टियर 2 में निवेश करने की छुट नहीं प्राप्त है|

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) वेबसाइट

अगर आपको इस योजना के बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी चाहिए या फिर इस योजना से जड़े कोई भी नई सूचनाएं चाहिए तो आप हमारे इस लिंक के माध्यम से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं|

नेशनल पेंशन सिस्टम PDF फॉर्म

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करने के लिए आप इस योजना का NPS PDF फॉर्म इसके ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक से डाउनलोड कर सकतें है|

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के साथ विवाद/ अपडेट

NPS के लागू होने के साथ तब विवाद आरम्भ हो गया था, जब सरकार ने यह घोषणा की कि इस योजना के तहत जमा राशि का एक हिस्सा शेयर बाज़ार सहित कुछ संस्थानों में निवेश किया जाएगा| सरकार के इस घोषणा से सरकारी अधिकारी नाखुश हो कर विरोध करने लगें और पुराने पेंशन स्कीम (OPS) को ही जारी रखने की मांग करते रहे हैं| सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की इस मांग को मानते हुए 2004 के बाद NPS में आए कर्मचारियों के लिए भी OPS में शामिल होने की छुट दी है, मगर इसके लिए एक समय सीमा निर्धारित कर दिया गया है|

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के लाभ

  1. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए NPS में धन जमा करने की सीमा को 10% से बढाकर 14% कर दिया गया है|
  2. इस योजना में निवेशित धन अन्य प्राइवेट योजनाओं के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित रहता है, क्योंकि सरकारी कर्मचारियों से भी जुड़े होने की वजह से सरकार इसपर विशेष ध्यान देती है|
  3. इस योजना में निवेशित धन को इनकम टैक्स के धारा 80C के तहत टैक्स छुट प्राप्त होता है|
  4. रिटायर होने के बाद 60% राशि बिना किसी टैक्स भुगतान के निकाली जा सकती है|
  5. इस योजना में अगर सावधानी और समझदारी से निवेश किया जाए तो आप न सिर्फ अच्छा रिटर्न बल्कि आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य पाया जा सकता है|