Arthgyani
होम > योजना > NPS दे रहा है सरकारी गारंटी वाला FD प्लान, मिलेगा 9.95 फीसदी ब्‍याज.. ऐसे करें अप्लाई

NPS दे रहा है सरकारी गारंटी वाला FD प्लान, मिलेगा 9.95 फीसदी ब्‍याज.. ऐसे करें अप्लाई

NPS एक सुरक्षित निवेश का साधन साबित हुआ है। जिसके चलते NPS में अकाउंट खोलने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है।

यदि कोई निवेशक NPS में निवेश करना चाहता है तो उसके लिए यह माध्यम भी एक अच्छा ऑप्शन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि National Pension System को केंद्र सरकार ने जनवरी 2004 में पहले Government Employees के लिए शुरू किया था। हालांकि, सरकार ने 2009 में NPS में देश के हर नागरिक को निवेश करने के लिए खुला कर दिया। जो अब सरकर की एक Sponsored Pension Scheme है।

दिलचस्प बात ये है कि NPS एक सुरक्षित निवेश का साधन साबित हुआ है। जिसके चलते NPS में अकाउंट खोलने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं कई PSU भी इसमें अपने पेंशन फंड डाल रहे हैं। वर्तमान में करीब 7,900 कॉरपोरेट्स ने NPS सिस्‍टम को स्वीकार किया, जिसमें 10 लाख योगदान देने वालों के साथ 50,000 करोड़ रुपए का फंड है। National Pension System के मुताबिक इसमें 60 साल के बाद पेंशन बनती है। वहीं, यह पेंशन आपकी हर महीने जमा होने वाली रकम पर निर्भर करती है।

PFRDA के चेयरमैन एस. बंद्योपाध्याय की मानें तो अब कई PSU अपने रिटायरमेंट फंड को NPS में लगा रहे हैं। वहीं, इससे निवेशक को अच्छा फायदा हो रहा है। क्‍योंकि, सरकार के फंड पर चक्रवृद्धि ब्याज दर यानी Compound Intrest Rate 9.95 फीसदी सालाना है। जबकि इक्विटी शेयरों में मात्र 15 फीसदी कैपिटल का ही निवेश होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई पेंशन प्रणाली यानी NPS और अटल पेंशन योजना में कुल Asset 31 मार्च 2020 तक 4.17 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, इस तारीख तक पेंशन-योजना के बेनिफिशिएरी की संख्या लगभग 3.45 करोड़ हो गई है।

Wealth Management at Transcend Consultants के मैनेजर कार्तिक झावेरी की मानें तो NPS में निवेश के दो विकल्प हैं। जिसमें पहला है एक्टिव मोड – जिसके तहत निवेशक हर साल अपने रिटर्न को देखकर इक्विटी और डेट के विकल्पों में बदलाव कर सकता है।

वहीं दूसरा है ऑटो मोड – जिसमें निवेशक को विकल्प चुनने होते हैं। इस मोड में निवेशक की रकम को 8 फंड मैनेजर हैंडल करते हैं और बाजार के अनुसार इक्विटी और डेट में बदलाव करते रहते हैं। इसके अलावा NPS में निवेश करने पर आयकर की धारा 80CCD के तहत छूट मिलती भी है।

ऐसे खोल सकते हैं NPS में खाता

National Pension System में अकाउंट खोलने के लिए आवेदक को KYC के लिए कोई भी दस्‍तावेज नहीं देना होता है। इतना ही नहीं आधार के साथ ऑनलाइन मोड में भी खाता खोला जा सकता है। साथ ही PFRDA ने E-NPS और प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस केंद्रों को ऑफलाइन आधार के जरिये NPS खाता खोलने की अनुमती दे चुका है।