Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना इफ़ेक्ट: संसद का बजट सत्र समय से 11 दिन पूर्व हुआ समाप्त

कोरोना इफ़ेक्ट: संसद का बजट सत्र समय से 11 दिन पूर्व हुआ समाप्त

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसद का बजट सत्र आगामी 3 अप्रैल तक निर्धारित था

कोरोना हमारे आपके जीवनचर्या के साथ-साथ भारत के संसद में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगा है| यह कोरोना वायरस का ही दुष्प्रभाव है कि संसद का बजट सत्र जी काफी गहमागहमी से भरा होता है और इसके अंतिम दिन तक चर्चा जारी रहती है, वह आज अपने समाप्ति से 11 दिन पूर्व ही समाप्त घोषित कर दिया गया| ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसद का बजट सत्र आगामी 3 अप्रैल तक निर्धारित था| जानकारी के लिए बता दें कि यह बजट सत्र का दूसरा चरण है जो 2 मार्च से जारी था|

फाइनेंस बिल 2020 हुआ पास 

आज के बजट सत्र की समाप्ति की सबसे बड़ी बात यह रही कि फाइनेंस बिल 2020 को बिना किसी विशेष चर्चा के साथ पास कर दिया गया, मगर ध्यान देने वाली बात है कि फाइनेंस बिल 2020 में कुल 40 संसोधन हुए जिनमे से पेंशन अधिनियम में संसोधन भी शामिल है| पेंशन अधिनियम में संसोधन से करोडो वेतनभोगियों को फायदा होगा|

विपक्षी दलों ने की राहत पैकेज की मांग 

आज के इस बजट सत्र की समाप्ति के अंतिम दिन में कुछ विशेष बाते रही, जिसमें से सर्वप्रमुख बात यह रही कि कुछ विपक्षी दलों की कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से लड़ने के लिए केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक राहत पैकेज की मांग की गई है| हालांकि सरकार ने इस मांग ( आर्थिक राहत पैकेज )  पर कोई ऑफिसियल आश्वासन तो नहीं दिया है मगर जैसा कि कुछ सूत्रों से खबर निकल कर बाहर आ रही है, उसके अनुसार केंद्र सरकार बहुत जल्द कोरोना से उत्पन्न स्थिति को संभालने के लिए बहुत ही जल्द आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा कर सकती हैं|

सरकार कर चुकी है विशेष टास्क फोर्स की घोषणा 

जानकारी के लिए बता दें कि अपने जनता कर्फ्यू वाला संबोधन में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में कोरोना से लड़ने के लिए विशेष टास्क फोर्स की घोषणा की थी, जोकि इस वायरस से उत्पन्न आर्थिक पहलुओं पर चर्चा और निर्णय लेगी|