Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > Share Market News: राहत पैकेज की उम्मीद में बाज़ार ने भरी उड़ान

Share Market News: राहत पैकेज की उम्मीद में बाज़ार ने भरी उड़ान

आज सुबह से ही आर्थिक राहत पैकेज आने की खबर बाहर आ रही थी

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक राहत पैकेज की उम्मीद के सहारे आज फिर भारतीय शेयर बाज़ार ( Share Market News ) ने एक बड़ी छलांग लगाई| ज्ञात हो कि यह लगातार तीसरा दिन है जब भारतीय शेयर मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने अपने कारोबारी दिन की समाप्ति बढ़त के साथ की है| आज के कारोबार के समाप्ति के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) के 30 शेयरों के सूचकांक सेंसेक्स ने 1,410.99 अंकों की बढ़त के साथ 29,946.77 के स्तर पर पहुंच बना ली थी| वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) के निफ्टी 50 नाम से मशहूर 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी ने 323.60 अंकों के उछाल के साथ 8641.45 के उंचाई पर आज के कारोबारी दिन की क्लोजिंग की|

आर्थिक राहत पैकेज के कारण बढ़त 

आज वृहस्पतिवार के कारोबार में तेज़ी की मुख्य वज़ह केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक राहत पैकेज के ऐलान की संभावना थी| इस आर्थिक राहत पैकेज की उम्मीद में निवेशकों ने खूब खरीददारी की, जिससे बाज़ार में रौनक लौट आई| आज की इस बढ़त के पीछे सिर्फ भारत सरकार का आर्थिक राहत पैकेज ही कारण नहीं रहा, बल्कि अमेरिकी सरकार द्वारा 2 लाख करोड़ डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज को वहां की संसद से मंजूरी ने भी भारतीय शेयर मार्केट के लिए बूस्टर का काम किया|

सेंसेक्स ने छुआ 30 हज़ार का आंकड़ा 

आज के इंट्रा डे कारोबार ( Share Market News ) में शेयर बाज़ार काफी उतार-चढाव भरा रहा, मगर सकारात्मकता पूरे दिन कायम रही| इस सकारात्मकता का अंदाजा आप इससे लगा सकतें हैं कि दिन के एक समय में सेंसेक्स उछाल प्राप्त करते हुए 30 हज़ार के आंकड़े को पार करते हुए 30,099.91 के इंट्रा डे के उच्चतम शिखर तक पहुंच गया था, हालांकि यह इस स्तर पर बहुत ज्यादा देर कायम नहीं रहा, मगर 30 हज़ार के ऊपर के अंक तालिका को छूना अपने आप में सकारात्मकता का संदेश देता है|

उठापटक से भरा रहा इंट्रा डे कारोबार 

ज्ञात हो कि आज सेंसेक्स ने पांच सौ की बढ़त ( Share Market News ) के साथ 29,073.71 के स्तर पर ओपनिंग की थी और उसका निम्नतम स्तर 28,566.34 रहा| वहीं निफ्टी50 की बात करें तो निफ्टी ने कल के क्लोजिंग के स्तर से बढ़त बनाते हुए 8451.00 पर ओपनिंग की और उसका उच्चतम और निम्नतम स्तर 8749.05 और 8304.90 रहा| ज्ञात हो कि कल सेंसेक्स 28535.78 पर और निफ्टी 8317.85 पर क्लोज हुआ था|

NSE निफ्टी में आज के टॉप-6 विनर शेयर रहें- इंडसइंड बैंक 44.67%, भारती एयरटेल 9.69%, L&T 9.44%, बजाज ऑटो 8.22%, हीरो मोटो 8.05% और बजाज फाइनेंस 8.05%

NSE निफ्टी में आज के टॉप-6 लूज़र शेयर रहें- गेल 3.24%, अडानी 2.90%, सन फार्मा 2.69%, मारुती 2.56%, टेक महिंद्रा 2.18% और HCL 2.16%