PM Kisan: अब किसानों को एक साल में मिलेंगे 10000 रुपए, सरकार ने बनाया पूरा प्लान
PM Kisan Samman Nidhi के तहत अभी तक किसानों को जहां 6 हजार रुपए राशि मिलती थी। हालांकि, अब उन्हें 6 हजार की जगह 10 हजार रुपए मिलेंगे।
Agriculture Bill को लेकर भले ही किसान केंद्र सरकार से नाराज चल रहे हैं। लेकिन, उनके लिए एक खुशखबरी सामने आ गई है। बता दें, PM Kisan Samman Nidhi के तहत अभी तक किसानों को जहां 6 हजार रुपए राशि मिलती थी। हालांकि, अब उन्हें 6 हजार की जगह 10 हजार रुपए मिलेंगे। बता दें, यह राशि केवल मध्यप्रदेश के किसानों को मिलेगी।
इस कड़ी में प्रथम चरण में प्रदेश में मु.किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में दो किश्तों में कुल 4000 रुपये का भुगतान किया जायेगा।
किसान का कल्याण मेरे जीवन का ध्येय है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 22, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज मंगलवार को ऐलान किया है कि प्रदेश में किसानों को सालाना 10 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे। PM Kisan Samman Nidhi में अभी तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं। अब इसमें दो बराबर किस्तों में 4 हजार रुपए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दिए जाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम के दौरान की है। सीएम चौहान ने कहा कि संक्रमण के कारण भले खजाने की स्थिति अच्छी नहीं है। लेकिन, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं रोने वाला मुख्यमंत्री नहीं हूं कि पैसा नहीं है। प्रदेश में किसानों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है।
25 सितंबर को किसानों को खातों में जाएगी राशि
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के 77 लाख किसानों को PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों का सर्वे कर प्रदेश के प्रत्येक किसान को इस योजना का लाभ देगी। साथ ही इस योजना के अंतर्गत के किसानों को सम्मान निधि की पहली किस्त के वितरण की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन यानी 25 सितंबर पर की जाएगी।