Arthgyani
होम > ब्लॉग > PM किसान सम्मान निधि ऐप से भुगतान

PM किसान सम्मान निधि ऐप से भुगतान

PM-किसान ऐप हुआ लांच

भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की सर्वप्रमुख भागीदारी है|इसके बावजूद देश का अन्नदाता  किसान बदहाली का शिकार बन जाता है|ऐसी परिस्थितियों में किसान रोजगार के लिए शहरों में पलायन एवं  कभी कभी आत्मदाह जैसा आत्मघाती कदम उठा लेता है|इन परिस्थितियों से किसानों को उबारने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना शुरू की थी|योजना की पहुंच व्यापक बनाने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को एक ऐप लांच किया है। अब किसान इस ऐप के जरिये भी इस योजना से जुड़ सकते हैं|

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि PM-किसान योजना:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दरअसल किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी भारत सरकार की एक योजना है|इस योजना के तहत छोटे एवं सीमान्त किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि है उन्हें प्रति वर्ष 6000 रु का आर्थिक सहयोग केंद्र सरकार देगी|

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना की शुरुआत:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न सार्वजनिक मंचों से किसानों की आय दोगुनी करने की अपनी प्रतिबद्धता दर्शा चुके हैं|इसी सोच के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को प्रस्तुत अंतरिम बजट में की थी|उन्होंने इस योजना के लिए 75 हजार करोड़ रूपये का फंड निर्धारित किया था|पीएम-किसान योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश में की गई |बता दें पश्चिम बंगाल को छोड़कर भारत के अन्य सभी  राज्य इस योजना से जुड़ चुके हैं|

PM-किसान योजना की वर्षगाँठ पर ऐप:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना से अधिक किसानों को जोड़ने के उद्देश्य से योजना की पहली वर्षगाँठ पर किसान ऐप लांच किया गया|लांच के अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि मोबाइल ऐप के सहारे किसान भुगतान की स्थिति जान सकते हैं एवं आधार कार्ड  के अनुसार नाम में सुधार कर सकते हैं।ऐप के जरिये किसान पंजीकरण  की वर्तमान स्थिति भी जान सकते हैं|इस ऐप  में हेल्पलाइन नंबर और खुद पंजीकरण कराने के लिए भी सुविधा दी गई है।

PM किसान सम्मान निधि योजना के आंकड़े:

किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना के तहत सरकार ने 14 करोड़ किसानों को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा है।जबकि अब तक 9.74 करोड़ किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं। जिनमें से  8.45 करोड़ किसानों को कुल 50,850 करोड़ रूपये की रकम का भुगतान किया जा चुका है|

PM-किसान योजना की वेबसाइट:

ऐप को वरीयता न देने वाले किसान पीएम-किसान की वेबसाइट से भी जुड़ सकते हैं|इस वेबसाइट भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं। इसके अलावा वे आधार के अनुरूप उपयोगी बदलाव भी कर सकते हैं। pm-किसान योजना की वेबसाइट का पता है|