Arthgyani
होम > न्यूज > PNB को दिसंबर तिमाही में 492.28 करोड़ रुपए का घाटा

PNB को दिसंबर तिमाही में 492.28 करोड़ रुपए का घाटा

बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग बढ़ाने के कारण हुआ घाटा

कुख्यात कारोबारी नीरव मोदी को लोन देकर चर्चा में आया पंजाब नेशनल बैंक घाटे की जद में आया है| बीते वर्ष विलय की घोषणा के कारण PNB सुर्ख़ियों में बना हुआ था| किंतु बैंक द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों की अगर माने तो साल 2019 PNB के लिए अच्छ नहीं कहा जा सकता| बैंक द्वारा मंगलवार को शेयर बाजार के समक्ष प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार उसे दिसंबर 2019 तिमाही में 492.28 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

बैड लोन से मुसीबत बढ़ी:

PNB को हुआ ये घाटा दरअसल बैड लोन के लिए प्रोविजनिंग बढ़ाने के कारण हुआ है|समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने खराब ऋणों के लिए 4,445.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। यह साल भर पहले की गई 2,565.77 करोड़ रुपये की रकम से अतिरिक्त था।बता दें एक साल पहले की समान तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक को 246.51 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। चालू कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में बैंक को 507.05 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए कुल कर्ज के मुकाबले 16.33 फीसदी से घटकर 16.30 फीसदी पर आ गया। जबकि शुद्ध एनपीए इस दौरान 8.22 फीसदी से घटकर 7.18 फीसदी पर आ गया है।

बैंक की कुल आय 15,967.49 करोड़ रुपए:

शेयर बाजारों को दी गई सूचना में PNB ने बताया है कि चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 15,967.49 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 14,854.24 करोड़ रुपए की कुल आय हुई थी।बैंक को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 501.93 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 249.75 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय 15,104.94 करोड़ रुपए से बढ़कर 16,211.24 करोड़ रुपए हो गई।