Add On Card Facility: ये बैंक दे रहा एक बैंक खाते पर 3 Debit Card, लिंक कर सकेंगे इतने Bank Account
PNB ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक अनोखी सुविधा शुरु की है। जिसको बैंक ने 'Add On Card Facility' का नाम दिया है।

Punjab National Bank अपने ग्राहकों के लिए अक्सर एक से बढ़कर एक सुविधाएं दे रहा है। दिलचस्प बात ये है कि PNB ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक अनोखी सुविधा शुरु की है। जिसको बैंक ने ‘Add On Card Facility’ का नाम दिया है। अभी बैंक में अकाउंट खुलवाने पर एक ही ATM यानी Debit Card मिलता है। लेकिन, PNB की इस स्कीम से अब एक बैंक अकाउंट से तीन Debit Card मिलेंगे। साथ ही एक Debit Card के साथ तीन बैंक खातों कों जोड़ा जा सकता है।
जानें क्या है ‘Add On Card Facility’
PNB की वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक PNB ग्राहक ‘Add On Card Facility’ के द्वारा बैंक अकाउंट पर जारी होने वाले प्राइमरी Debit Card के अलावा अपनी फैमिली के सदस्यों के लिए दो और Debit Card इश्यू करा सकता है। हालांकि, बैंक यह सुविधा अपने ग्राहक की फैमिली के सदस्यों में केवल माता-पिता, पति/पत्नी या बच्चों को ही शामिल कर सकता है। साथ ही सभी कार्ड धारक अकाउंट बैंक द्वारा धारी किए गए प्रायमरी अकाउंट के लिए काम करेंगे।
सिर्फ चंद मिनटों में बिना डॉक्यूमेंट्स जमा किए मिलेंगे 50,000 रुपए, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
PNB के ATM मे ही मिलेगी ट्रांजेक्शन की सुविधा
Punjab National Bank द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक बैंक द्वारा जारी किए दो अन्य Debit Card के ट्रांजेक्शन केवल PNB के ATM के जरिए ही किए जा सकेंगे। वहीं, अन्य बैंकों के ATM में ट्रांजेक्शन की सुविधा केवल प्राइमरी अकाउंट के जरिए ही मिलेगी।