Route Mobile के IPO के लिए SEBI ने दिखाई हरी झंडी
2018 में भी इजाजत मिली थी, मगर तब किसी कारणवश कंपनी इश्यू पेश करने में सफल नहीं रही थी
उज्जीवन फाइनेंस, CSB बैंक जैसे फाइनेंसियल संस्थाओं के initial public offering (IPO) के द्वारा अच्छी कमाई करने के बाद IPO निवेश के माध्यम से कमाई करने वाले इन्वेस्टर के लिए एक और अच्छा मौका मिलने वाला है| निवेशक के लिए अच्छी खबर यह है कि रूट मोबाइल को पूंजी बाजार नियामक सेबी (Securities and Exchange Board of India) से IPO पेश करने की इजाजत मिल गई है|
बाज़ार से 600 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य
आपको बता दें कि रूट मोबाइल क्लाउट कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म प्रदान करने का कार्य करती है| बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस IPO के द्वारा बाज़ार से 600 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है| वर्ष 2004 में स्थापित Route Mobile प्रतिष्ठानों, ऑनलाइन मनोरंजन इत्यादि की सेवाएं देने वाली कंपनियों और दूरसंचार सेवाप्रदाताओं को क्लाउड आधारित संचार मंच उपलब्ध कराती है|
2018 में भी मिली थी इजाजत
इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले भी कंपनी को सेबी से साल 2018 में भी प्राथमिक बाजार से पैसा जुटाने की इजाजत मिली थी| मगर तब कंपनी इश्यू पेश करने में सफल नहीं रही थी| अब कंपनी को दोबारा IPO लाने के लिए हरी झंडी मिल गई है| Route Mobile ने IPO जारी करने लिए इस साल के जनवरी में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था और उसे सेबी मंजूरी मिली| ज्ञात हो कि राइट्स इश्यू, IPO और फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) सहित कोई भी पब्लिक इश्यू लाने के लिए सेबी का ऑब्जर्वेशन जरूरी होता है|
कंपनी द्वारा दायर याचिका मसौदे के अनुसार, इस इश्यू में 240 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि कंपनी के मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर संदीप कुमार गुप्ता और राजदीप कुमार गुप्ता अपनी हिस्सेदारी वाले 360 करोड़ रुपये के शेयर भी बिक्री के लिए पेश करने वाले हैं| इस IPO में 350 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू होंगे और कंपनी के फाउंडर संदीपकुमार गुप्ता और राजदीपकुमार गुप्ता ऑफर फॉर सेल के जरिए 65 लाख शेयर जारी करेंगे| इस ऑफर के बाद कंपनी की वैल्यू 2500 करोड़ रुपए की हो जाएगी|
ICICI, AXIS, IDBI और एडलवाइड जैसे प्रबंधको का है साथ
रूट मोबाइल के इश्यू के प्रबंधन और मर्चेंट बैंकर्स की जिम्मेदारी ICICI सिक्योरिटीज, AXIS कैपिटल, एडलवाइड फाइनेंशियल सर्विसेज और IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज को दी गई है|
इस इश्यू होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी अपने कुछ कर्ज चुकाने के लिए करने वाली है, जबकि कुछ रकम रणनीतिक अधिग्रहण के बाबत भी इस्तेमाल करेगी| इसके अलावा कंपनी कुछ राशि को ऑफिस निर्माण और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए खर्च करने वाली है| IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल रूट मोबाइल, डॉयचे बैंक AG से लिए लोन को चुकाने में करेगी| इसके बाद बचे रकम का इस्तेमाल अधिग्रहण और अन्य स्ट्रैटजिक कार्यों के लिए करेंगी|
2004 में हुई थी रूट मोबाइल की शुरुआत
विदित हो कि रूट मोबाइल की शुरुआत साल 2004 में हुई थी| यह एक क्लाउड कम्युनिकेशंस कंपनी है| यह अन्य उद्यमों को इसी से जुड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान करती है| इसमें ओवर द टॉप (OTT) कंपनियां और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स शामिल हैं|
पिछला साल IPO के दृष्टिकोण से मिश्रित रहा| IRCTC जैसे ज्यादातर आईपीओ सफल रहें, मगर प्रिंस पाइप्स के IPO ने जिस तरह तय मूल्य में लिस्टिंग नहीं कर पाई वह विचार करने योग्य है, मगर CSB बैंक, उज्जीवन फाइनेंस के आईपीओ ने अपने लिस्टिंग के साथ ही सफलता प्राप्त की| रूट मोबाइल के साथ प्रबंधक के रूप में ICICI सिक्योरिटीज, AXIS कैपिटल, एडलवाइड फाइनेंशियल सर्विसेज और IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज जैसे शेयर बाज़ार के बड़े प्रबंधकों का नाम जुड़ा है| यह देख कर उम्मीद है कि इस बार रूट मोबाइल सफलतापूर्वक अपने आप को शेयर बाज़ार में लिस्टिंग कराने में सफल होगी|