SBI समेत इन बैंको ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर घटाईं ब्याज दरें, देखें नई दरों की पूरी लिस्ट
State Bank Of India समेत कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को घटा दिया है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank Of India ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को घटा दिया है। वहीं, अब एक साल से दो साल की अवधि के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर अब 20 आधार अंक कम ब्याज मिलेगा। SBI की यह नई ब्याज दरें 10 सितंबर 2020 से लागू कर दी गईं हैं। इससे पहले SBI ने 27 मई को फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घटाई थी।
State Bank Of India की यह नई ब्याज दरें ताजा जमा और मैच्योर डिपॉजिट पर प्रभावी होंगी। सात दिन से लेकर 45 दिन की मैच्योरिटी वाली SBI के FD पर ब्याज दर 2.9 फीसदी, 46 दिन से 179 दिन की FD पर ब्याज दर 3.9%, 180 दिन से लेकर एक साल से कम की FD पर ब्याज दर 4.4 फीसदी हो गई है।
दो करोड़ से कम की FD पर SBI से मिलेगा इतना ब्याज, देखे पूरी लिस्ट..
अवधि नई दर वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दरें
- 7 से 45 दिन 2.9 फीसदी 3.4 फीसदी
- 46 से 179 दिन 3.9 फीसदी 4.4 फीसदी
- 180 से 210 दिन 4.4 फीसदी 4.9 फीसदी
- 211 से 1 साल 4.4 फीसदी 4.9 फीसदी
- 1 साल से 2 साल 4.9 फीसदी 5.4 फीसदी
- 2 साल से 3 साल 5.1 फीसदी 5.6 फीसदी
- 3 साल से 5 साल 5.3 फीसदी 5.8 फीसदी
- 5 साल से 10 साल 5.4 फीसदी 6.2 फीसदी
SBI के साथ इन बैंकों ने भी घटाईं FD पर अपनी ब्याज दरें..
ICICI बैंक से मिलेगा इतना ब्याज
अवधि नई दर
- 7 से 14 दिन 2.50 फीसदी
- 15 से 29 दिन 2.50 फीसदी
- 30 से 90 दिन 3.00 फीसदी
- 91 से 184 दिन 3.50 फीसदी
- 185 से 289 दिन 4.40 फीसदी
- 290 दिन से 1 साल से कम 4.40 फीसदी
- 1 साल से 18 महीने तक 5.00 फीसदी
- 18 महीने से 2 साल के लिए 5.10 फीसदी
- 2 से अधिक और 3 साल से कम 5.15 फीसदी
- 3 से अधिक और 5 साल से कम 5.35 फीसदी
- 5 से अधिक और 10 साल तक 5.50 फीसदी
HDFC बैंक से मिलेगा इतना ब्याज
अवधि नई दर
- 7 से 14 दिन 2.50 फीसदी
- 15 से 29 दिन 2.50 फीसदी
- 30 से 90 दिन 3.00 फीसदी
- 91 दिन से 6 महीने 3.50 फीसदी
- 6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.40 फीसदी
- 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम 4.40 फीसदी
- 1 साल 5.10 फीसदी
- 1 साल 1 दिन से 2 साल 5.10 फीसदी
- 2 साल 1 दिन से 3 साल 5.15 फीसदी
- 3 साल 1 दिन से 5 साल 5.30 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल 5.50 फीसदी
केनरा बैंक से मिलेगा इतना ब्याज
अवधि नई दर
- 7 से 45 दिन 3.00 फीसदी
- 46 से 90 दिन 4.00 फीसदी
- 91 से 179 दिन 4.05 फीसदी
- 180 से 1 साल से कम 4.50 फीसदी
- 1 साल 5.40 फीसदी
- 1 से अधिक और 2 साल से कम 5.35 फीसदी
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.35 फीसदी
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.30 फीसदी
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.30 फीसदी
PNB से मिलेगा इतना ब्याज
अवधि नई दर
- 7 से 45 दिन 3.00 फीसदी
- 46 से 90 दिन 3.50 फीसदी
- 91 से 179 दिन 4.00 फीसदी
- 180 से 270 दिन 4.40 फीसदी
- 271 दिन से 364 दिन 4.50 फीसदी
- 1 साल 5.25 फीसदी
- 1 साल 1 दिन से 2 साल 5.25 फीसदी
- 2 साल 1 दिन से 3 साल 5.25 फीसदी
- 3 साल 1 दिन से 5 साल 5.30 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से 10 साल 5.30 फीसदी
BOI से मिलेगा इतना ब्याज
अवधि नई दर
- 7 से 45 दिन 3.25 फीसदी
- 46 से 179 दिन 4.25 फीसदी
- 180 से 364 दिन 4.75 फीसदी
- 1 से अधिक और 2 साल से कम 5.35 फीसदी
- 2 से अधिक और 3 साल से कम 5.25 फीसदी
- 3 से अधिक और 5 साल से कम 5.25 फीसदी
- 5 साल से 10 साल 5.25 फीसदी