Arthgyani
होम > न्यूज > How SBI Loan Moratorium Works?

SBI Loan Moratorium Benefits: नहीं चुकानी होगी EMI, बैंक ने दी राहत

क्या आपको SBI लोन मोरेटोरिअम सुविधा से लाभ मिलेगा? इसके लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

आय की समस्या से जूझ रहे अपने रिटेल लोन (Retail Loan) कस्टमर्स के लिए State Bank of India (एसबीआई) ने बड़ी राहत दी है। SBI ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मंजूरी के बाद लोन रिस्‍ट्रक्‍चरिंग स्‍कीम (Loan restructuring Scheme) के तहत 2 साल तक के लिए लोन मोरेटोरियम सुविधा (Moratorium Facility) पेश कर दी है। SBI का यह लोन मोरेटोरिअम सुविधा होम, एजुकेशन, ऑटो और पर्सनल लोन ग्राहकों को फायदा पहुंचाएगा। इसके लिए 24 दिसंबर 2020 तक आवेदन किया जा सकता है

स्टेट बैंक ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि 2 साल की लोन मोरेटोरियम सुविधा वाले ग्राहकों को सिर्फ ब्‍याज का भुगतान करना होगा

SBI लोन मोरेटोरिअम सुविधा: दो वर्ष के भीतर ब्‍याज का करना होगा भुगतान

स्टेट बैंक ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि दो साल की लोन मोरेटोरियम सुविधा वाले ग्राहकों को सिर्फ ब्‍याज का भुगतान करना होगा। साथ ही इस स्‍कीम के तहत SBI ग्राहकों से अतिरिक्‍त 0.35 फीसदी वार्षिक अतिरिक्‍त ब्‍याज (Additional Interest) भी वसूलेगा। आपको बता दें कि इस सुविधा उन्ही ग्राहको को मिलेगी जो 1 मार्च 2020 तक ३० दिनों से ज्यादा वक़्त के लिए डिफाल्टर नहीं है। खास बात यह है कि जिनकी आय कोरोना महामारी में प्रभावित हुआ, वे ही इसके दायरे में आएंगे।

जिनकी सैलरी लॉकडाउन में रोकी गई या काटी गई है वे भी आवेदन कर सकते हैं

कैसे पता करे की आपकी Income कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुई है

बैंक ने कहा है कि आय पर कोरोना से प्रभाव को प्रमाणित करने के लिए ग्राहकों को कुछ डॉक्‍युमेंट्स देने होंगे। जिन ग्राहकों की आय फरवरी 2020 के मुकाबले अगस्‍त में कमी हुई है, वे ही इस सुविधा के हकदार हैं। इसके अलावा जिनकी सैलरी लॉकडाउन में रोकी गई या काटी गई है वे भी आवेदन कर सकते हैं। नौकरी जाने या बिजनेस बंद होने पर भी ग्राहक SBI के लोन मोरेटोरियम सुविधा का फायदा ले सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान कारोबार ठप होने, यूनिट की बिज़नेस गतिविधियों में कमी, दुकान या प्रतिष्‍ठान में कमी आने की स्तिथि में भी एसबीआई ग्राहक को इस सुविधा का फायदा मिलेगा।

कैसे प्राप्त करे SBI के लोन मोरेटोरिअम की सुविध ? How to apply for SBI Loan Moratorium Scheme?

  1. SBI की ऑफिसियल वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर लॉगइन करके अपना अकाउंट नंबर और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर दें। मोबाइल पर OTP आ जाएगा।
  2. इसके बाद OTP Validation पूरा होने और जरूरी जानकारियां डालने के बाद आपको Loan Restructuring Scheme में अपनी पात्रता का पता चल सकेगा। वहां आपको एक रेफरेंस नंबर भी मिलेगा।
  3. रेफरेंस नंबर 30 दिन तक वैलिड रहेगा। इस दौरान आपको जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी करने के लिए ब्रांच जाना पड़ सकता है।
    Loan Restructuring Scheme की प्रक्रिया डॉक्‍युमेंट वेरिफिकेशन और ब्रांच में डॉक्युमेंट एग्जेक्यूशन के बाद पूरी होगी।
  4. आप चाहें तो बैंक की नजदीकी शाखा जाकर भी लोन रिस्‍ट्रक्‍चरिंग के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

SBI की लोन मोरेटोरिअम सुविधा लेने के लिए इन डॉक्‍युमेंट्स की होगी जरूरत – Documents required for SBI Loan Restructuring Scheme

  1. फरवरी 2020 और लेटेस्‍ट सैलरी पे-स्लिप
  2. मोरेटोरियम अवधि खत्‍म होने के बाद अनुमानित सैलरी या कारोबार से होने वाली संभावित आय का टेस्टीमोनियल
  3. अगर नौकरी चली गई तो Relieving Letter और सैलरी अकाउंट स्‍टेटमेंट
  4. अगर आपका कारोबार बंद हुआ तो फरवरी 2020 से लेकर लोन रिस्‍ट्रक्‍चरिंग के लिए अप्‍लाई करने से 15 दिन पहले तक का ऑपरेटिंग अकाउंट का स्‍टेटमेंट
  5. अगर आप एक कारोबारी हैं तो SBI की दी जाने वाली लोन मोरेटोरिअम सुविधा के लिए अपने बिजनेस के कोरोना वायरस से प्रभावित होने का Declaration देना होगा।

सभी वैध दस्तावेज और जानकारी प्रदान करने के बाद ही आप SBI Loan Restructuring Scheme का फायदा उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए Arthgyani.in पर बने रह।