SBI ने घटाया MCLR, लोन होंगे सस्ते मगर कम मिलेगा FD पर व्याज
SBI ने अपनी एक वर्ष की MCLR की दर को 7.85 फीसदी से घटाकर 7.75 फीसदी कर दी है
अर्थव्यवस्था के संदर्भ में चौतरफ़ा आती बुरी ख़बरों के बीच आज कुछ ऐसे ख़बरें बाहर आ रही है जिससे आम लोगों की जेब थोड़ी कम ढीली होंगी और उनके बचत में वृद्धि होगी| आज जहां एक ओर पेट्रोल डीजल के मूल्य में भारी कमी आई है, वहीं दूसरी ओर भारत के सबसे बड़े कमर्शियल बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आम लोगों के लिए खुशखबरी देते हुए अपने MCLR (Marginal Cost of funds based Lending Rate) में कमी कर दी है| SBI ने अपनी एक वर्ष की MCLR की दर को 7.85 फीसदी से घटाकर 7.75 फीसदी कर दी है|
EMI की कम रकम करनी होगी भुगतान
बैंक के MCLR के कम होने से आपके लोन के मासिक क़िस्त (EMI) में कटौती होगी, अर्थात आपको थोडा कम रकम भुगतान करना होगा| मगर इस खबर से SBI में फिक्स्ड डिपाजिट कराने के बारे में सोंच रहे लोगों का नुकसान होगा, क्योंकि SBI के इस कदम से FD पर कम व्याज मिलेगा| हालांकि पूर्व से FD कराए ग्राहकों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है| क्योंकि यह घटी हुई व्याज दर नए FD पर ही लागू होंगी|
इस वित्तीय वर्ष में 10वीं कटौती
ज्ञात हो कि SBI की ये नई MCLR की दरें कल 10 मार्च से लागू हो चुकी हैं| साथ ही बताते चलें कि इस वित्त वर्ष में SBI के द्वारा यह 10वीं बार MCLR को कम किया गया है और संभवतः यह इस वित्त वर्ष का अंतिम MCLR कटौती होगी| इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि यह अक्सर देखा गया है कि SBI के ज्यादातर क़दमों का अनुपालन अन्य बैंक भी करते नज़र आते हैं इसलिए निकट भविष्य में संभव है कि और भी कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के MCLR में भी कटौती होते हुए आप देख सकते हैं|
SBI की फिक्स्ड डिपाजिट पर मिलने वाली नई दरें:
7 से 45 दिन 4%
46 से 179 दिन 5%
180 से 210 दिन 5.5%
211 से 1 साल से कम 5.5%
1 साल से 2 साल से कम 5.9%
2 साल से 3 साल से कम 5.9%
3 साल से 4 साल से कम 5.9%
5 साल से 10 साल से कम 5.9%
ज्ञात हो की SBI द्वारा सीनियर सिटिज़न को फिक्स डिपाजिट पर अन्य आम लोगों के मुकाबले 0.5% एक्स्ट्रा व्याज दर प्रदान किया जाता है| जैसे 46 से 179 दिन के लिए अगर अन्य लोगों 5% व्याज दर मिलता है तो सीनियर सिटिज़न को 5.50% व्याज दर प्राप्त होगा|