SEBI प्रमुख पद के लिए आवेदन आमंत्रित
मौजूदा चेयरमैन अजय त्यागी का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होगा
वित्त मंत्रालय ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन पद के लिये आवेदन मांगा है|भाषा की रिपोर्ट के अनुसार सेबी के मौजूदा चेयरमैन अजय त्यागी का तीन साल का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है|विदित हो कि हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी त्यागी की सेबी प्रमुख पद पर नियुक्ति 2017 में 3 साल के लिये हुई थी|उन्होंने एक मार्च 2017 को पद संभाला था आगामी मार्च 2020 में उनके तीन साल पूरे हो जायेंगे|जिसे देखते हुए वित्त मंत्रालय ने 24 जनवरी को जारी सार्वजनिक नोटिस में पात्र उम्मीदवारों से सेबी चेयरमैन पद के लिये आवेदन मंगाए हैं|
नहीं मिलेगा सेवा विस्तार:
अजय त्यागी के कामकाज को देखते हुए उन्हें 2 साल का सेवा विस्तार मिलने की संभावना जताई जा रही थी|हालांकि सार्वजनिक नोटिस में पात्र उम्मीदवारों के आवेदन मांगने के बाद ये स्पष्ट हो गया कि सरकार उन्हें दो साल का सेवा विस्तार देने को इच्छुक नहीं है|जबकि सरकार ने पूर्व सेबी प्रमुख यू के सिन्हा को तीन साल का सेवा विस्तार दिया था|त्यागी के मामले में सरकार ने दो बार नियुक्ति अधिसूचना जारी की|दस फरवरी 2017 को जारी पहली अधिसूचना के अनुसार आर्थिक मामलों के विभाग में तत्कालीन अतिरिक्त सचिव (निवेश) त्यागी को पांच साल या 65 साल की उम्र या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिये सेबी चेयरमैन नियुक्त किया गया था|बाद में एक और अधिसूचना जारी कर उनकी नियुक्ति तीन साल के लिये की गयी|चूंकि अभी त्यागी के पास नौकरी की उम्र बची है, अत: वह फिर से आवेदन दे सकते हैं|हालांकि यह नये सिरे से नियुक्ति होगी और सेवा विस्तार नहीं माना जाएगा|
ये होगी नियुक्ति की प्रक्रिया:
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने नोटिस जारी कर पात्र उम्मीदवारों से जरूरी दस्तावेज के साथ 10 फरवरी तक आवेदन देने को कहा है|अग्रिम प्रक्रिया में सेबी प्रमुख पद के लिये उम्मीदवारों को मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता वाली वित्तीय क्षेत्र नियायमक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) छांटती है| छांटे गये उम्मीदवारों का साक्षात्कार आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता वाली समिति करेगी|इसमें तीन बाहरी सदस्य होते हैं जिनके पास क्षेत्र की जानकारी होती है| बातचीत के आधार पर एफएसआरएससी मंजूरी के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को नाम भेजा जाएगा|