शेयर मार्केट न्यूज़: बाज़ार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 692 अंकों की बढ़त
आज सेंसेक्स 2.67% और निफ्टी 2.51% की बढ़त प्राप्त की
वैश्विक और भारतीय सरकारों की घोषणाओं से निवेशकों में थोडा सा विश्वास लौटा| वैसे ही आज भारतीय शेयर मार्केट में थोड़ी सी बढ़त दर्ज की| आज कारोबारी सप्ताह के दुसरे दिन भारतीय शेयर मार्केट ( SHARE MARKET TODAY ) के दोनों प्रमुख सूचकांकों में तेज़ी रही| आज के दिन के समाप्ति के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ने आज 692.79 अंकों की बढ़त के साथ 26,674.03 के स्तर पर पहुंच गया था| वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी ने आज 190.80 अंकों की बढ़त के साथ 7801.05 के स्तर क्लोजिंग की|
निर्मला सीतारमण की घोषणा से बाज़ार में रौनक
आज सेंसेक्स 2.67% और निफ्टी 2.51% की बढ़त प्राप्त की| ज्ञात हो कि शेयर मार्केट ( SHARE MARKET TODAY ) में इस बढ़त का रुख सुबह से शुरू हो गया था, जो क्लोजिंग तक जारी रहा, हालांकि बीच में थोड़ी देर के लिए बाज़ार लडखडाया था, मगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आर्थिक राहत पैकेज की तैयारियों ने बाज़ार की सकारात्मकता को जीवित रखा| आज की क्लोजिंग उस समय सकारात्मक स्तर पर होनी तय हो गई जब दोपहर के दो बजे वित्त मंत्री ने ITR सहित कई टैक्स और बैंकिंग रियायतों की घोषणा की|
देशी-विदेशी कारक रहे जिम्मेदार
भारतीय शेयर मार्केट ( SHARE MARKET TODAY ) के आज की इस बढ़त के लिए देशी विदेशी कई कारक जिम्मेदार रहें| सर्वप्रथम विदेशी कारकों की बात करें तो अमेरिका के द्वारा KOVID-19 से लड़ने के लिए फण्ड की घोषण ने बाज़ार को हिम्मत दी| साथ ही यह खबर भी बाहर आ चुकी थी कि भारत सरकार भी विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने की पूरी तैयारी कर चुकी है| साथ ही एक अन्य कारण यह भी रहा कि SBI ने KOVID-19 से लड़ने के लिए 28 करोड़ रूपए के फण्ड की घोषणा की है| कॉर्पोरेट वर्ल्ड भी बढ़ चढ़ कर इस माहामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहा है| इन सभी बैटन ने बाज़ार में उत्साहवर्धन किया|
भारतीय शेयर बाज़ार में आज की यह बढ़त काफी उल्लेखनीय है, विशेषतः कल के ऐतिहासिक गिरावट देखते हुए यह काफी सकारात्मक दिखाई देता है| मगर विगत दिनों से बाज़ार ने जैसा रुख अख्तियार किए हुए है उसको देख कर आज की इस बढ़त से भविष्य के लिए कोई अंदाजा लागाना बहुत जल्दबाजी होगी|
NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 विनर शेयर रहें- ब्रिटानिया 12.82%, HUL 10.61%, अडानी पोर्ट 10.59%, INFY 9.87% और बजाज फाइनेंस 9.04%
NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 लूज़र शेयर रहें- ग्रासिम 4.57%, पावरग्रिड 2.94%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.85%, इंडसइंड बैंक 2.79% और ITC 2.17%