Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > शेयर मार्केट न्यूज़: निवेशकों ने दिखाई हिम्मत, शेयर बाज़ार में लौटी रौनक

शेयर मार्केट न्यूज़: निवेशकों ने दिखाई हिम्मत, शेयर बाज़ार में लौटी रौनक

एक समय सेंसेक्स 30 हज़ार के आंकड़े को भी पार कर गया था

कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न चौतरफा नकारात्मक माहौल के बीच आज भारतीय निवेशकों ने हिम्मत दिखाई| आज भारतीय शेयर बाज़ार के सभी सूचकांकों में सकारात्मक ट्रेडिंग देखने को मिली, विशेषत दोपहर के बाद के कारोबार में काफी अच्छी बढ़त दर्ज की गई| आज के कारोबारी दिन की समाप्ति के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 5.75% और 1,627.73 अंकों के सकारत्मक बढ़त के साथ 29,915.96 के सप्ताहांत की समाप्ति की| वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी सेंसेक्स के रुख का पालन किया और 5.83% और 482.00 अंको की बढ़त दर्ज की| आज के कारोबार के अंत में निफ्टी 8745.45 के स्तर पर पहुंच चूका था|

टास्क फाॅर्स की घोषणा से निवेशकों का बदला मूड 

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में शेयर बाज़ार के इस सकारात्मक माहौल के पीछे कई कारण जिम्मेदार रहें| इसमें से सबसे प्रमुख है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना से उत्पन्न स्थिति को निबटने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री के नेतृत्व में एक आर्थिक टास्क फोर्स की घोषणा करना सर्वप्रमुख कारण रहा| प्रधानमंत्री के इस घोषणा से शेयर मार्केट में थोडा विशवास बहाल हुआ| वहीं दूसरी ओर अमेरिका सहित कई देशों द्वारा आर्थिक राहत पैकेज देने की सुगबुगाहट ने भी वैश्विक शेयर मार्केट में सकारात्मकता का संचार किया है| इससे भी भारतीय बाज़ार प्रभावित हुआ है|

बिकवाली भी ही खुशहाली का कारण 

शेयर मार्केट में आज की इस बढ़त के लिए निवेशकों के विगत दिनों के बिकवाली भी जिम्मेदार हैं| निरंतर जारी इस बिकवाली के रुख से बड़े-बड़े शेयरों के मूल्य काफी कम हो चुके हैं, जिनका भविष्य में अच्छी बढ़त पाने की आशा है| इसी आशा से प्रेरित होकर बहुत से निवेशक जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाह रहे हैं, उन्होंने खरीददारी की| आप इसका सबूत बढ़त प्राप्त किए शेयरों की लिस्ट देख कर समझ सकते हैं| आज रिलायंस के शेयरों में आठ प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली|

सेंसेक्स पहुंच गया था 30 हज़ार के पार 

विदित हो कि आज सुबह शेयर मार्केट इतना सकारत्मक नहीं था| सप्ताह के अंतिम दिन की कारोबारी सुबह काफी सुस्त थी, मगर दिन बढ़ने के साथ शेयर मार्केट में रौनक लौट आई| एक समय तो सेंसेक्स 30 हज़ार के आंकड़े को पार भी कर गया था| हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने मामूली बढ़त के साथ ओपनिंग की थी| मगर असली कारोबार दोपहर के बाद ही होना प्रारंभ हुआ| ज्ञात हो कि विगत दिनों से भारतीय शेयर मार्केट भारी गिरावट दर्ज कर रहा था, यहां तक भी अंदेशा जताया जाने लगा था कि कोरोना से शेयर मार्केट को बचाने के लिए कुछ दिन तक ट्रेडिंग रोकी जा सकती है|

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 गेनर शेयर रहें- ONGC 17.94%, GAIL 15.20%, इन्फ्राटेल 14.27%, अल्ट्रा सीमेंट 11.40% और HUL 11.21%

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 लूज़र शेयर रहें- इंडसइंड बैंक 1.51%, अडानी पोर्ट्स 1.30%, HDFC बैंक 1.28%, टाइटन 0.33% और एक्सिस बैंक 0.02%