Arthgyani
होम > न्यूज > Sensex मूनाफावसूली का शिकार रहा

सोमवार को Share Market में गिरावट बनी रही – Reliance और Muthoot में invest करने से पहले जानें Shares का हाल

इस हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को Sensex मूनाफावसूली का शिकार रहा। पूरे दिन Share Market में उतार-चढ़ाव देखा गया। जिसके कारण सेंसेक्स 36.940 पर लाल निशान के साथ बंद हुआ।

सप्ताह के सबसे पहले कारोबारी दिन “सोमवार” को Share Market में गिरावट दर्ज कि गयी। Global Market में कमज़ोरी और देश के प्रमुख Share Holders Reliance Industries के शेयर में भारी गिरावट के कारण, सोमवार का Closing Hour लाल निशान पर बंद हुआ। Bombay Stock Exchange (BSE) में 1.77% गिरावट दर्ज की गई और यह 667 अंक गिरकर 36,939.60 पर बंद हुआ। वहीं National Stock Exchange (NSE) की बात करें तो यह भी 1.57% गिरकर 11,000 पर बंद हुआ। लगातार चार दिनों की गिरावट से Investors चिंतित हैं।

हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार लाल निशान पर खुला

सोमवार को Share Market को लाल निशान पर ही खोला गया था। तब सेंसेक्स 231.55 अंक नीचे, 37,375.34 के स्तर पर था. Nifty 63.20 अंकों की गिरावट के साथ, 11,010.25 पर खोला गया था।

GAIL, Reliance जैसी बड़ी Stock Holders कंपनियों की शेयर में भी आई कमी

Share Market के कुछ प्रमुख कंपनियां भी जारी गिरावट का शिकार हुई है | जिनमें UPCL, Indsind Bank, HDFC Life, Kotak Bank, Gail तथा Reliance Industries शामिल हैं। दिन के आखिर मे इन कंपनियों के Shares को लाल निशान पर बंद दिया गया ह।

कुछ कंपनियों ने ट्रेडिंग के वक़्त हरे निशान को छुवा

जहाँ शेयर बाजार के उतार चढाव ने Investors को चिंतित कर दिया था, वहीं पर कुछ कंपनियाँ प्रॉफिट मैं भी रही|

  • Tata Motors
  • Tata Steel
  • Titan
  • BPCL
  • HCL Technologies
  • State Bank of India (SBI)
  • L&T
  • Wipro

Media और Auto Sector में भी भारी गिरावट

Sector आधारित Industries को देखा जाए तो सोमवार को Pharma Companies, Metal Companies, PSU Banks के shares में बढ़ोतरी देखी गई। वहीं Private Sector Banks, Finance Service, Auto Sector, IT’s, FMCG और Media Sectors का बिजनेस लाल निशान पर बंद किया गया।

क्या है Stock Market के गिरावट के मुख़्य कारण?

Experts की मानें तो देश में लगातार बढ़ रहे Covid-19 के मामले को देखते हुए investors अपनी पूँजी लगाने से डर रहे हैं। देश में सोमवार को COVID-19 के लगभग 53,000 नए केस सामने आए हैं, जिसके कारण Market के बड़े Investors चिंतित हैं।

करीब ३ महीने से चल रहे Lock-down के कारण बाजार मैं Demand कमजोर पड़ गयी है। जिसके कारण-वश फ़ैक्टरियों के मालिकों ने अपने कर्मचारियों की संख्या में भारी कमी की, साथ ही खरीदी संबंधी गतिविधियों में भी कमी देखि गयी|

IHS Market में Indian Infrastructure में PMI यानी खरीदी प्रबंधक का सूचकांक (Purchasing Management Index) जून की तुलना में 1.2 अंक कम रहा। जून में यह 47.2 था जो गिर कर जुलाई मैं ४६ अंकों पर रुका। लगातार चार महीने से Indian Infrastructure Sector मैं कमी दर्ज की गयी है |

Market Expert की मानें तो जिन कंपनियों के शेयर्स फायदा पंहुचा रहे है उन्ही मैं इन्वेस्ट करना सही निर्णय होगा|