कुछ चुनिन्दा म्यूच्यूअल फंड जो अच्छा रिटर्न दे सकता है
म्यूचुअल फंड में निवेश बदलते दौर में ज़रूरत।
म्यूचुअल फंड में निवेश बदलते दौर में अधिकतर निवेशकों की ज़रूरत बन गई है। लेकिन हर किसी को पता नहीं होता है कि वे किस फंड में निवेश करें, ताकि उन्हें तगड़ा मुनाफा मिले। इसके बारे में कुछ लोग तरह तरह से जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश करते हैं। हालांकि यह काम इतना आसान नहीं है। कभी उचित जानकारी मिल पति है कभी नहीं भी। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके सामने एक लिस्ट में जिसमें उन तमाम म्यूचुअल फंड का विवरण हो, जिनमें उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है।
निवेशकों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए 10 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में यहाँ हम जानकारी दे रहे हैं, जिनमें अच्छे रिटर्न की गुंजाइश हो। इसके लिए पांच विभिन्न श्रेणियों- अग्रेसिव हाइब्रिड, लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप तथा मल्टी कैप स्कीम्स में से दो स्कीम्स का चयन किया है, जो एक आम म्यूचुअल फंड निवेशक के लिए पर्याप्त है।
10 बेस्ट म्यूच्यूअल फंड आपके लिए
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी ऐंड डेट फंड
- मिराय असेट हाइब्रिड इक्विटी फंड
- एक्सिस ब्लूचिप फंड
- एलऐंडटी मिडकैप फंड
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड
- एलऐंडटी इमर्जिंग बिजनस फंड
- एचडीएफसी मिड कैप अपॉरच्यूनिटीज फंड
- एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड
- मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप 35 फंड
- कोटक स्टैंडर्ड मल्टीकैप फंड