Startup शुरू करने वालों को बड़ा तोहफा देने जा रही है सरकार, ये हैं योजनाएं
DPIIT के सचिव ने कहा, "हम अभी Startups के सहयोग के लिए दो योजनाओं पर काम कर रहे हैं। यह दोनों योजनाएं कर्ज गारंटी (Loan Guarantee) और शुरुआती पूंजी (Starting Capital) से जुड़ी हैं।
यदि आप जल्द ही अपना खुद का Startup शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है। बता दें, Startup India ने अब नए Startup के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद करने की तैयारी कर रही है। इस खास योजना का रोड मैप भारत सरकार का उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग यानी Department for Promotion of Industry and Internal Trade बना रहा है। जिसका उद्देश्य है Startup योजनाओं का समर्थन करना तथा उनके विकास के लिए योजनाएं बनाना।
DPIIT कर रहा Startup योजनाओं पर काम
न्यूज एजेंसी पीटीआई से Startups योजनओं को लेकर जानकारी साझा करते हुए DPIIT के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र ने कहा, “हम अभी Startups के सहयोग के लिए दो योजनाओं पर काम कर रहे हैं। यह दोनों योजनाएं कर्ज गारंटी (Loan Guarantee) और शुरुआती पूंजी (Starting Capital) से जुड़ी हैं। फिलहाल, दोनों योजनाओं के तौर-तरीके तय करने के लिए विभागीय विचार-विमर्श की प्रक्रिया चल रही है। DPIIT के सचिव के मुताबिक इन दोनों योजनाओं के लिए वित्त मंत्रालय की मंजूरी की जरूरत होगी। उसके बाद DPIIT दोनों योजनाओं के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुमति लेगा।
बैंकों के जरिए मिलेगा कर्ज
DPIIT के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ‘हमारे पास कर्ज गारंटी योजना के लिए एक कोष है, जिसे बैंकों को दिया जाएगा। बैंक इसका इस्तेमाल Startup को कर्ज देने के लिए कर सकते हैं। यह कर्ज के लिए होगा, उद्यम पूंजी के लिए नहीं। शुरुआती पूंजी की योजना पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर Startup को विचार के स्तर पर धन जुटाने में परेशानी आती है। लेकिन, इन योजनाओं से अब किसी को Startup के लिए प्राथमिक स्तर पर धन जुटाने की परेशानी नहीं होगी।’