Arthgyani
होम > न्यूज > दो साल में पहली बार बढ़ा Tata Motors का लाभ, Q3 में हुआ 1,755.88 करोड़ का शुद्ध लाभ

दो साल में पहली बार बढ़ा Tata Motors का लाभ, Q3 में हुआ 1,755.88 करोड़ का शुद्ध लाभ

कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की आय भी 2.8 प्रतिशत बढ़कर 6.4 अरब पाउंड रही

टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए खुशखबरी लेकर आया है| विगत दो वर्षों से लाभ कमाने के लिए जद्दोजहद कर रहे टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2019 को समाप्त हुए तीसरी तिमाही में 1,755.88 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है| ज्ञात हो कि भारत वाहन क्षेत्र की इस सबसे बड़ी कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष अक्टूबर-दिसंबर की समान तिमाही में 26,960.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था|

ज्ञात हो कि टाटा मोटर्स के यात्री कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक परिक ने पिछले हफ्ते कंपनी के नवीनतम प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज के लॉन्च के मौके पर पत्रकारोंन से बात करते हुए उम्मीद जताई थी की कंपनी की स्थिति में सुधार आएगी|

परिचालन आय 76,915.94 करोड़ से घटकर 71,676.07 करोड़ रुपए हुई 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में टाटा मोटर्स कंपनी ने बताया है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 71,676.07 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 76,915.94 करोड़ रुपए रही थी|

ज्ञात हो कि एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी को 1,039.51 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है| एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 617.62 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था| तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी की आय 10,842.91 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,207.67 करोड़ रुपए रही थी|

कंपनी के ब्रिटिश इकाई में बढ़ा लाभ 

NBT की एक रिपोर्ट के अनुसार तीसरी तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स कंपनी की एकल आधार पर बिक्री (निर्यात सहित) 24.6 प्रतिशत घटकर 1,29,185 इकाई रह गई| कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की आय 2.8 प्रतिशत बढ़कर 6.4 अरब पाउंड रही| ब्रांड की कुल खुदरा बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 2.3 प्रतिशत घटी। बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को कंपनी का शेयर 0.98 प्रतिशत के नुकसान से 186.20 रुपए पर आ गया|

शेयर बाज़ार ने नहीं किया स्वागत 

टाटा मोटर्स के इस तिमाही रिपोर्ट का शेयर बाज़ार ने स्वागत नहीं किया और आज टाटा मोटर्स के शेयर कल के मूल्य से 0.93% कम होकर 186.30 अंकों पर क्लोजिंग की| हालांकि दिन के एक समय कंपनी के शेयरों का मूल्य 192.35 अंकों पर पहुंच गया था, मगर बाद में बिकवाली की वजह से कल के मूल्य स्तर से भी निचे आ गया|

टाटा मोटर्स ने जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं अगर उनका सही आंकलन करें तो हम पाएंगे कि कंपनी ने भले ही अपने एकीकृत शुद्ध लाभ में बढ़त बनाई है मगर बाकी आंकड़ों को देख कर यह कहा जा सकता है कि अभी कंपनी अपने विगत घाटों से निकलने की कोशिश कर रही है और अम्भव है कि जब अगली तिमाही की रिपोर्ट आए तो यह और बेहतर हो| यह न सिर्फ टाटा मोटर्स के लिए अपितु भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भी फायदेमंद होगा|