Arthgyani
होम > लोन > ट्रेक्टर लोन कहाँ मिलता है? How to apply tractor loan

ट्रेक्टर लोन कहाँ मिलता है? How to apply tractor loan

किसान के पास कम से कम 2 एकड़ जमीन होना अनिवार्य है।

किसानों को आसानी से ट्रेक्टर लोन मिल सकता है। ट्रेक्टर लोन के लिए आप की सालाना आय देखी जाती है। ट्रेक्टर लोन लेने वाले की सालाना आया कम से कम 1.5 लाख रूपये तक होनी चाहिए। आप ट्रेक्टर के लिए लोन किसी भी बैंक से ले सकते हैं। अलग-अलग बैंक के अलग-अलग नियम होते हैं। उसके आधार पर आप को ट्रेक्टर के लिए लोन दिया जाता है।

अगर आप किसान है और ट्रेक्टर के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप के पास कम से कम 2 एकड़ जमीन होना अनिवार्य है। ट्रेक्टर लोन महिला किसानो के नाम से भी मिल सकता है। SBI बैंक में ये लोन सुविधा उपलब्ध है। SBI स्त्री शक्ति लोन के नाम से ये लोन उपलब्ध करवाता है। जो महिलाओं को आसानी से ये लोन मिल जाता है। महिला किसानो को लोन लेने के लिए अपनी सालाना आय दिखानी होती है। महिलाओं की सालाना आय 1.5 लाख तक होनी चाहिए।

SBI बैंक देता है 85% तक ट्रेक्टर लोन 

ट्रेक्टर के लिए लोन लेने के लिए आप किसी भी बैंक शाखा में जा कर आवेदन कर सकते हैं। सभी नामी बैंक ट्रेक्टर पर लोन उपलब्ध करवाते हैं। आप जिस भी बैंक में आवेदन करेंगे उस बैंक के अपने नियम होते हैं। आप को किस प्रकार से लोन मिलेगा। कितनी ब्याज दर पर बैंक आप को लोन उपलब्ध करवाएगा वो सभी बैंकों के अलग-अलग नियम होते हैं।

ट्रेक्टर लोन बड़े बड़े बैंक तो देते ही हैं। साथ ही बड़ी फाइनेंस कंपनियां भी लोन उपलब्ध करवाती है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, महिंद्रा फाइनेंस जैसी बड़ी निजी कंपनिया भी ट्रेक्टर के लिए लोन आसानी से उपलब्ध करवाती हैं। ट्रेक्टर के लिए लोन लेने के लिए आप को 15 से 20 प्रतिशत तक की पूंजी खुद से जमा करवानी पड़ेगी। SBI बैंक ट्रेक्टर के लिए 85% तक का लोन करता है।

ट्रेक्टर लोन के लिए करने पड़ सकते हैं अन्य डाक्यूमेंट्स पर खर्चे  

ट्रेक्टर के लोन के लिए आप के मतवपूर्ण कागजातों की आवशकयता पड़ेगी। आप का एक फोटो, आप का पहचान पत्र, आप की पते का प्रमाण पत्र, अगर आप किसान है तो आप की जमीन के कागजात बहुत जरूरी है। आप के बैंक की स्टेटमेंट और आप की सालान आय की जानकारी देना अनिवार्य है।

ट्रेक्टर लोन के लिए आप को बताये गए कागजात साथ लेके जाने होंगे। आप जिस भी बैंक में जाते हैं उस बैंक के नियमों के अनुसार बैंक आप को ट्रेक्टर के लिए लोन उपलब्ध करवाएगा। ट्रेक्टर लोन देने वाले बैंकों का ब्याज अलग- अलग होता है उसके ही हिसाब से आप को लोन दिया जाएगा।

ट्रेक्टर लोन लेने के लिए आप को अन्य खर्चे भी करने पड़ सकते हैं। लोन के लिए जब आप आवेदन करेंगे उसके लिए आप को अलग से प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। ट्रेक्टर लोन लेने के लिए बहुत से डाक्यूमेंट्स का खर्चा आप को खुद से करना पड़ता है। इस सब के अलावा भी बहुत से खर्चे हैं जो आप को खुद से करने पड़ सकते हैं। लोन लेने से पहले आप को बैंक से पता करना होगा के बैंक का ब्याज कितना है। HDFC बैंक का ट्रेक्टर के लिए लोन ब्याज 12 से 24 प्रतिशत के बीच है। वहीं SBI बैंक का ब्याज 12% की दर से लगता है।

कुछ कंपनियां नहीं लेती आप के जमीनी कागजात 

ट्रेक्टर के लिए लोन लेने के लिए बहुत से बैंक और निजी कंपनियां किसान की जमीन को गिरवी रखवा लेती हैं। और बहुत सी कंपनियां है जो आप से कुछ गिरवी नहीं रखवाती हैं। वो कंपनियां किसान को आसानी से लोन उपलब्ध करवाती है। अगर किसान टाइम से क़िस्त जमा नहीं करवाता है तो वो कंपनियां 3 से 4 क़िस्त जमा न होने के कारण किसान के ट्रेक्टर को अपने आधीन रख लेती हैं।

जब लोन देने वाली कंपनी किसान से ट्रेक्टर अपने आधीन ले लेती है तो वो कंपनी किसान को क़िस्त जमा करवाने के लिए कुछ वक़्त की मोहल्लत देती है। उसके बाद भी किसान दी गई मोहलत के अनुसार क़िस्त जमा नहीं करवा पता है ओ कंपनी ट्रेक्टर को अपने जिम्मेदारी में ले कर उसको किसी और को बेच कर अपनी पूंजी का भुगतान कर लेती हैं। बैंक या कंपनी से आप को लोन मिलता है वो 5 से 7 साल तक का मिलता है।