Arthgyani
होम > न्यूज > WhatsApp Pay बन जाएगा इंडिया का No.1 डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म!

WhatsApp Pay बन जाएगा इंडिया का No.1 डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म!

भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से ज्यादा हैं यूजर्स

आपने अपने मोबाइल से Whats App से अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को अक्सर मैसेज, फोटो और विडियो भेजतें होंगे, अब आप पैसे भी भेज सकते हैं| लंबे इंतज़ार के बाद फेसबुक की अनुसंगी इकाई WhatsApp को भारत में डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म संचालित करने के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑइ इंडिया (NPCI) से अनुमति मिल गई है| बताते चलें कि भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं|

UPI पर आधारित होगी सर्विस 

बताते चलें कि कंपनी हालांकि डिजिटल पेमेंट की सुविधा पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर कुछ यूजर्स को अभी भी दे रखी है लेकिन NPCI से हरी झंडी मिलने के बाद यह सीधे Google Pay, Amazon Pay और PayTM की प्रतिद्वंद्वी बन जाएगी| ज्ञात हो कि यह सर्विस UPI पर आधारित है जो कि NPCI द्वारा विकसित किया गया है|

RBI की शर्तों के मानने पर मिली अनुमति!

जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व में RBI ने NPCI को निर्देश दिया था कि जब तक WhatsApp Pay डेटा लोकलाइजेशन की शर्त का पूरी तरह से पालन करने के लिए तैयार न हो जाए उसे डिजिटल पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की इजाजत न दी जाए|

अभी सिर्फ 1 करोड़ यूजर्स के लिए अनुमति- नंदन नीलेकणी

UPI के वास्तुकार नंदन नीलेकणी के अनुसार फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अपने पायलट यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाओं के लिए NPCI से जो अनुमति प्राप्त की है उसको फिलहाल 10 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक ही विस्तारित करने के लिए अनुमत है| NPCI और व्हाट्सएप ने नीलकेनी के इस दावे पर फिलहाल कोई टिपन्नी नहीं की है|

मार्क जुकरबर्ग ने की थी आशा 

ज्ञात हो कि हाल ही में फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि वह अगले छह महीनों में कई देशों में WhatsApp Pay रोल आउट करने की उम्मीद करता है| उन्होने आगे कहा था कि वाणिज्य और भुगतान ऐसे क्षेत्र हैं जो व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसे निजी सामाजिक प्लेटफार्मों के लिए महत्वपूर्ण होंगे|

इसी बारे में बात करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक अधिकारी ने बताया कि नियामक की मंजूरी के बाद व्हाट्सऐप अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म WhatsApp Pay को चरणों में पूरे भारत में लॉन्च कर पाएगी|

पहले चरण में व्हाट्सऐप भारत में एक करोड़ यूजर्स को पेमेंट सर्विस की सुविधा दे पाएगी| अन्य शर्तों के मानने के बाद कंपनी अपने सभी यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट कर पाएगी|

डेटा लोकलाइजेशन की शर्त मानी

दरअसल व्हाट्सऐप ने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के लिए काफी पहले से आवेदन किया था लेकिन मंजूरी इसे तब मिली है जब कंपनी ने डेटा लोकलाइजेशन यानी सार डेटा स्थानीय स्तर पर स्टोर करने की शर्त मानी है| WhatsApp ने फरवरी 2018 में ICICI बैंक के साथ मिलकर 10 लाख यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की थी| हालांकि कंपनी उसके बाद से ही NPCI की मंजूरी का इंतजार कर रही थी|