Arthgyani
होम > न्यूज > यस बैंक के खाताधारक अब ले पायेंगे पूरी सेवाओं का लाभ

यस बैंक के खाताधारक अब ले पायेंगे पूरी सेवाओं का लाभ

देश भर की 1,132 शाखाओं पर जा कर सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। 

यस बैंक कर्ज में डूब चूका है। यस बैंक को बचाने के लिए बहुत से बैंक और उद्योग पति सामने आये हैं। फिलहाल यस बैंक की स्थिति में सुधार आना शुरू हुआ है। यस बैंक के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। यस बैंक के खाताधारकों को भी राहत मिलने लगी है। यस बैंक के खाताधारक बहुत पूरी पूंजी निकाल पायेंगे।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक के काम को रोक दिया था। खाताधारकों को  खाते से 50,000 रूपये निकालने की ही अनुमति थी। बहुत जल्द भारतीय रिज़र्व बैंक लगाई गई पाबंदी को हटाने जा रहा है। भारतीय रिज़र्व बैंक 18 मार्च यानी बुधवार को यस बैंक पर लगी इस पाबंदी को हटा लेगा। खाताधारक अपनी मर्जी से पैसा निकाल पायेंग। पैसे निकालने की कोई लिमिट नहीं होगी।

बुधवार से शुरू हो जायेंगी सेवाएं 

भारतीय रिज़र्व बैंक ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर के बताया था कि यस बैंक पर लगी पाबंदी 18 मार्च को शाम 6 बजे हटा ली जायेगी। खाताधारकों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने ये फैसला लिया है। खाताधारक 19 मार्च को देश भर की 1,132 शाखाओं पर जा कर सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

यस बैंक के खाताधारक बुधवार से देश भर की किसी भी शाखा में जा कर इसका लाभ उठा सकते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक ने पहले 3 अप्रैल 2020 यानी शुक्रवार तक पाबंदी लगा रखी थी। भारतीय रिज़र्व बैंक ने लोगों की परेशानी को देखते हुए यस बैंक का पुनर्गठन योजना को लागू कर के खाताधारकों को राहत देने का काम किया है।

यस बैंक ने 31 दिसम्बर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 18,654 करोड़ रूपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। यस बैंक को दुसरे बैंकों ने सहयोग किया उसके चलते बैंक का कुछ घाटा कम हुआ है। 2018-19 में इसी तिमाही में यस बैंक ने 1,001.8 करोड़ रूपये का मुनाफा दर्ज किया था।