Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > म्यूचुअल फंड: छोटे निवेश से बड़ा होगा मुनाफा

म्यूचुअल फंड: छोटे निवेश से बड़ा होगा मुनाफा

म्यूचुअल फंड देता है बड़ा मुनाफा

निवेशक की मुख्य चिंता यह होती है कि कौन सा निवेश उन्हें बेहतर रिटर्न देगा?इक्विटी में निवेश उच्च लाभ के साथ ही जोखिम पूर्ण होता है|जबकि बांड एफडी जैसे अन्य पारम्परिक माध्यम एक निश्चित किंतु न्यूनतम रिटर्न देते हैं|इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही निवेश का सबसे अच्छा विकल्प है म्यूचुअल फंड|म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प है जिन्हें बड़े रिटर्न की चाहत होती है|आइये जानते हैं छोटे निवेश से कैसे बड़ा होगा मुनाफा?

SIP छोटे निवेश से बड़ी संभावना:

अगर सामान्य रूप से देखें तो शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए बड़ी राशि कि जरूरत होती है|इसके अलावा जोखिम भी अधिक होता है|अगर छोटे निवेशक के नजरिये से देखे तो ये दोनों परिस्थितियां उसे नापसंद होती हैं|इन परिस्थितियों से चाव का बड़ा एवं आसान विकल्प है म्यूचुअल फंड| म्यूचुअल फंड निवेश को छोटी राशि से निवेश के बड़े अवसर प्रदान करता है|शायद इसलिए हालिया रुझानों में निवेशकों ने SIP को वरीयता दी है|एसआईपी के माध्यम से सिर्फ 500 रूपये से निवेश की छूट म्युचुअल फंड की बड़ी विशेषता है|इसके अलावा म्यूचुअल फंड कंपनियां भिन्न-भिन्न उद्देश्यों पर आधारित फंड्स के अनुसार पेशेवर मैनेजर नियुक्त करती हैं| ये मैनेजर निवेशित पूँजी की सुरक्षा और वृद्धि का पूरा ध्यान रखते हैं|इस अनुसार देखें तो समझ आयेगा की एसआईपी छोटे निवेशकों की प्रथम वरीयता में शामिल क्यों है|

कैसे बड़ा होगा return?

आइये अब समझते हैं कि छोटी निवेश राशि से बड़ा रिटर्न कैसे तैयार होता है|निवेश में कम्पाऊंडीग  का विशेष महत्त्व होता है|चक्रवृद्धि ब्याज के कारण ही म्यूचुअल फंड उच्च प्रतिलाभ देने में सक्षम हो जाते हैं|चक्रवृद्धि ब्याज का अर्थ उस ब्याज से है, जिसकी गणना सिर्फ प्रारंभिक मूलधन से ही नहीं बल्कि मूलधन पर संचित ब्याज के आधार पर की जाती है। अगर वार्षिक औसत के अनुसार 1200 रूपये प्रतिमाह भी 3 साल तक म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है तो वो 3 साल में 1 लाख का रिटर्न बन जाता है|ये संभव म्यूचुअल फंड के चक्रवृद्धि ब्याज वितरण पद्धति के कारण|अतः बेहतर प्रतिलाभ की अपेक्षा रखने वाले निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड एक उपयोगी निवेश विकल्प है|हालांकि इक्विटी आधारित फंड्स में कई बार बाजार की गिरावट का प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है|