Arthgyani
होम > Operating Expense – ऑपरेटिंग एक्सपेन्स

Operating Expense – ऑपरेटिंग एक्सपेन्स

« Back to Glossary Index

ऑपरेटिंग एक्सपेन्स वह खर्चे होते है जो कम्पनी रोज़ करती है पर इसमें कम्पनी के प्रोडक्शन से सम्बंधित कुछ भी नहीं होता है| ऑपरेटिंग एक्सपेन्स में पे-रोल ,सेल्स कमीशन,ट्रांसपोटेशन और ट्रेवल,रेन्ट,रिपेयर और टैक्सेज जैसे खर्चे शामिल होते है|

जभ कभी भी कोई प्रोडक्ट सेल होता है तो सेल्स रेवेन्यू की भरपाई करने के लिये जो खर्चे होते है उन्हें सेल्लिंग एक्सपेन्स के नाम से जाना जाता है|

ऑपरेटिंग एक्सपेन्स को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है यह काफी सारे बिज्नेस कम्पनियों के लिए अच्छा है | कई सारी फ़र्म कॉम्पीटेटिव एडवान्टेज और अपनी कमाई बढ़ाने के लिये ऑपरेटिंग एक्सपेन्स को कम कर देती है | पर कभी कभी ऑपरेटिंग एक्सपेन्स को कम करने से प्रोडक्ट की क्वालिटी भी कम हो जाती है|

« Back to Glossary Index