Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > म्यूच्यूअल फंड निवेश

म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने का भविष्य उज्जवल है

म्यूच्यूअल फंड का भविष्य उज्जवल है ज़रूरी है बस कुछ सावधानियाँ

जब भी आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने की सोचते हैं तो आपके मन में विचार उठता है इसका भविष्य क्या होगा, कहीं हमारे पैसे डूब तो नहीं जायेंगे। निवेश की क्या पद्धति अपनाये तो उचित होगा आदि आदि। आप यह समझ लें की म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का भविष्य बिना किसी संदेह के उज्जवल है, पर कुछ बेहद महत्वपूर्ण सावधानियाँ ज़रूरी हैं। आप कब निवेश करते हैं, कितना निवेश करते हैं, कब निवेश बाहर निकाल लेते हैं, इन सब बातों पर आपके निवेश का भविष्य टिका है। इसके अलावा म्यूच्यूअल फण्ड का केवल अच्छा होना पर्याप्त नहीं होता, बल्कि आप का रवैया उस से कही ज़्यादा ज़रूरी है।

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के लिए ज़रूरी –

  • एक अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड चुनें – सर्वप्रथम बेहतर म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव करें जो आप तुलनात्मक अध्धयन से चुन सकते हैं। जिस म्यूच्यूअल फंड ने पिछले कुछ सालोँ में बेहतरीन रिटर्न दिया हो, इसके अलावा जिस म्यूच्यूअल फण्ड का बेंच मार्क अच्छा हो उसे चुने।
  • नियमित रूप से निवेश करें – म्यूच्यूअल फंड में एकमुश्त निवेश के बजाए नियमित निवेश करें। मतलब एक निश्चित अमाउंट में रोजाना आधार पर, साप्ताहिक या मासिक आधार पर निवेश करें।
  • लो मार्किट में निवेश बढ़ाएं – जब-जब मार्किट बहुत नीचे चला चला जाये तो निवेश की राशि बढ़ा दें। जिससे जब मार्किट पुनः अच्छी स्थिति में पहुंचे तो आपको ज़्यादा मुनाफा मिले।
  • लम्बी अवधी तक निवेश करतें रहें – आप ज़्यादा समय के लिए निवेश करें ताकि मार्किट के उतर चढ़ाव के बीच न फंसे।
  • रोज़ाना मार्किट पर ध्यान न दें – रोज़ाना मार्किट पर बिलकुल ही ध्यान न दें इससे आप विचलित होने से बचेंगे क्योंकि अगर मार्किट आज लो है तो कल अप भी होगा।

अगर आप ये सभी टिप्स नियमित रूप से फॉलो करें तो मार्किट की चिंता को छोड़कर आप उन चुनिंदा लोगों में होंगे जो बड़ा मुनाफ़ा बनातें है।