ऑटो एक्सपो में पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी अपनाने पर ज़ोर – मारुती
यह ग्राहकों के प्रति उनकी कोशिश और भारतीय बाजार के प्रति सुजुकी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
ऑटो एक्सपो 2020 जल्द ही ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है। इसमें देसी-विदेशी कई कंपनियां ऑटो टेक्नोलॉजी के साथ नए व्हीइकल को लॉन्च करेंगी। गाड़ियों के शौक़ीन या इस क्षेत्र में अध्धयन करने वालो के लिए ये एक अनोखा अनुभव होगा।
इसी सिलिसिले में सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का बयान आया है कि इस साल ऑटो एक्सपो में पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी अपनाने पर होगा ज़ोर और ज्यादा से ज्यादा उत्पाद इसी प्रौद्योगिकी को अपनाये जाने पर केन्द्रित होंगे। दरअसल देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने बुधवार को यह बात कही।
ऑटो एक्सपो 2020 में मारुती
- इस साल ऑटो एक्सपो में पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी अपनाने पर होगा ज़ोर।
- कंपनी की थीम ‘मिशन ग्रीन मिलियन’ होगी।
- कंपनी के उत्पादों में ‘कॉन्सेप्ट फ्यूचरो- ई’ आकर्षण का केंद्र होगी।
- यह कूपे शैली की भविष्योन्मुखी इलेक्ट्रिक कार है।
- कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट विटारा ब्रेजा का बीएस-6 मानक संस्करण भी पेश करेगी।
भाषा से मिली सूचना के आधार पर आयुकावा ने एक बयान में कहा, ‘‘15वें ऑटो एक्सपो में हम हरित प्रौद्योगियों के व्यापक उपयोग वाले उत्पाद लाएंगे और इस साल एक्सपो में कंपनी की थीम ‘मिशन ग्रीन मिलियन’ होगी।” यह ग्राहकों के प्रति कंपनी की कोशिश और भारतीय बाजार के प्रति सुजुकी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।’
विदित हो कि मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो में 17 कारें प्रदर्शित करेगी। इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी की ओर से पेश किए जाने वाले उत्पादों में आकर्षण का केंद्र ‘कॉन्सेप्ट फ्यूचरो- ई’ होगी। यह इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट है, जिसका ऑटो एक्सपो में ग्लोबल प्रीमियम होगा।
इसके अलावा कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट विटारा ब्रेजा का बीएस-6 मानक संस्करण भी पेश करेगी। कंपनी इस आगामी ऑटो एक्सपो में सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा, एस-क्रॉस, सियाज-एस, एक्सएल6 और जापानी मॉडल स्विफ्ट हाइब्रिड भी पेश करने जा रही है।
ज्ञात हो कि 7 दिन तक चलने वाले इस शो की शुरुआत 6 फरवरी को होगी। देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2020 को असल में दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। प्रथम भाग “द मोटर शो” ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है जो 7 फ़रवरी से 12 फरवरी तक चलेगा। वहीँ शो का दूसरा हिस्सा “कम्पोनेंट्स शो” का है जो 6 फ़रवरी से 9 फ़रवरी तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होगा।