Arthgyani
होम > न्यूज > अर्थव्यवस्था समाचार > केंद्रीय मंत्री ने आर्थिक सुस्ती से किया इनकार

केंद्रीय मंत्री ने आर्थिक सुस्ती से किया इनकार

सही माप और उचित समझ की कमी

भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती आज वैश्विक चर्चा का विषय बन चुकी है|प्रायः हर सेक्टर बिक्री संकट से जूझ रहा है|आंकड़ों की अगर मानें तो ऑटो सेक्टर से लगायत रियल एस्टेट तक चारों ओर तमाम मुश्किलें पेश आ रही हैं|भारतीय रिजर्व बैंक ने भी भारतीय GDP के 5 प्रतिशत रहने की बात कही थी|ऐसे ही कुछ विश्व की प्रमुख रेटिंग एजेंसियों की भी है|किंतु मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री किसी भी विशेषग्य की राय से सहमत नजर नही आते|इसी क्रम में एक और केंद्रीय मंत्री ने आर्थिक सुस्ती को मानने से इनकार कर दिया|

अर्थव्यवस्था में सुस्ती नहीं है:

रिजर्व बैंक समेत सभी वैश्विक विशेषज्ञों के दावों के विपरीत  केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ,अर्थव्यवस्था में सुस्ती नहीं है|विभिन्न विशेषज्ञों की समझ पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उन्होंने कहा कि समस्या इसकी सही माप और उचित समझ की कमी की है। काबिलेगौर है कि चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद विश्व की सभी अर्थव्यवस्थाएँ प्रभावित हुई हैं|IMF प्रमुख ने अपने एक बयान में इस संक्रमण का प्रभाव विश्व की हर अर्थव्यवस्था पर बताया था|किंतु अगर पुरी की मानें तो मानें तो भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक दुष्प्रभावों से प्रभावित नहीं हुई है| 

देश ढांचागत बदलाव के चरण से गुजर रहा है:  

देश तेजी से हो रहे आक्रामक ढांचागत बदलाव के चरण से गुजर रहा है। भू-कानूनों को बदलने की जरूरत है लेकिन यह आसान काम नहीं है, क्योंकि भूमि राज्य का विषय है। सरकार बहुत जल्द एक नई किराएदारी नीति लाएगी, जो शहरों में खाली पड़ी आवासीय संपत्तियों को बाजार में चढ़ाने में मदद करेगी। ये बातें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के एक कार्यक्रम में कहीं। वे यहां ओआरएफ-एएमसीएचएएम की रिपोर्ट ‘5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था भारत : अवसरों की मजबूती, बाधाओं का हटाना जारी’ करने के मौके पर बोल रहे थे। गौरतलब है कि ओआरएफ की रिपोर्ट में भारत के अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दृष्टिकोण रखा गया है। इस रिपोर्ट में अगले 5 साल में 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और 2032 तक 10 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का दृष्टिकोण रखा गया है।