Arthgyani
होम > न्यूज > बेजार या बहार कैसा रहेगा बाजार?

बेजार या बहार कैसा रहेगा बाजार?

ये कारक करेंगे प्रभावित

भारतीय शेयर बाजार की दशा और दिशा में अचानक बड़े परिवर्तन आ जाते हैं|ये परिवर्तन निवेशक को मालामाल और खस्ताहाल दोनों बना सकते हैं|ऐसी ही दशा बाजार में सूचीबद्ध कम्पनियों कि भी होती है|अतः हर निवेशक की निगाह सप्ताह के पहले दिन से बाजार के कारोबार पर लगी रहती है| आइये जानते हैं इस सप्ताह कैसी रहेगी बाजार की चाल?

पहले सत्र में नयी ऊंचाइयों पर बाजार:

विभिन्न वैश्विक चिंताओं के बीच सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है| बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 128.86 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के बाद 41,728.58 के स्तर पर खुला| जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.55 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के बाद 12,303.35 के स्तर पर खुला|शुरुआती सत्र में इंफोसिस, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर खुले जबकि यस बैंक, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर खुले|

शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले कारक:

शेयर बाजार की दशा और दिशा विभिन्न वैश्विक कारकों पर निर्भर करती है| इनमें अमेरिका और चीन के बीच व्यापार करार और खाड़ी क्षेत्र के तनाव बड़े कारक हैं|इसके अतिरिक्त प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और घरेलू कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजों से भी प्रभावित होता है बाजार|ज्ञात हो कि अमेरिका-ईरान के बीच टकराव से पैदा हुए अनिश्चितता के माहौल का शेयर बाजार पर भारी असर पड़ा था|वर्तमान में  खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव भले ही कम हो गया है, लेकिन अमेरिका-ईरान के बीच संघर्ष की आशंका अब भी बनी हुई है| इस आशंका का असर निवेशकों पर भी नजर आ सकता है|जानते हैं बाजार को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक|

महंगाई दर के आंकड़े:

सोमवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के दिसंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे. इसके अलावा मंगलवार को थोक महंगाई दर के आंकड़े भी प्रस्तुत होंगे |इन आंकड़ों का प्रभाव शेयर बाजार को प्रभावित करेगा|

विभिन्न कंपनियों के आंकड़े:

इस सप्ताह देश की कुछ प्रमुख कंपनियों द्वारा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी किए जाएंगे|जिनमे मंगलवार को प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे मंगलवार को जबकि एचसीएल टेक्नोलोजीज के वित्तीय नतीजे शुक्रवार को जारी होंगे| इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक के वित्तीय नतीजे सप्ताहांत में संभावित हैं| बीते दिनों आर्थिक अभियोग से जूझ रही इंफ़ोसिस के आंकड़े भी कर सकते हैं बाजार को प्रभावित|कंपनी पर चल रही जांच में क्लीन चिट मिली है| इन्फोसिस के जांच परिणाम पर बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है|

प्रमुख वैश्विक कारक:

भारतीय शेयर बाजार विभिन्न वैश्विक कारको से भी हो सकता है प्रभावित|जिनमें अमेरिका और चीन के बीच 15 जनवरी को प्रस्तावित व्यापारिक करार भी है| परिणाम सकारात्मक होने की दशा में वैश्विक बाजार में सकारात्मक माहौल बनेगा जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखेगा|इसके अलावा शुक्रवार को चीन में  सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी तथा मंगलवार को अमेरिका के दिसंबर महीने की महंगाई दर के आंकड़े और गुरुवार को खुदरा बिक्री समेत अन्य आंकड़े भी वैश्विक बाजारों पर असर डालेंगे|इन सभी आंकड़ों का प्रभाव भी भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है|

औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े:

औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी शेयर बाजार पर प्रभाव डालेंगे| शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए ये आंकड़े सोमवार को बाजार की उत्साहजनक शुरुआत का प्रमुख कारण हो सकते हैं|विदित हो  औद्योगिक उत्पादन लगातार तीन महीने सिकुड़ने के बाद नवंबर में वापस वृद्धि की राह पर लौट आया है।नवंबर में इसमें 1.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।