Arthgyani
होम > न्यूज > भारत में प्रति व्यक्ति आय @11,254 रूपये

भारत में प्रति व्यक्ति आय @11,254 रूपये

राष्ट्रीय आय में 6.8 फीसदी वृद्धि

विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने के बावजूद भारत में प्रति व्यक्ति आय विश्व की अन्य बड़ी अर्थव्यस्थाओं की तुलना में काफी कम है|प्रति व्यक्ति आय में कमी दरअसल देश की आर्थिक विषमता को दर्शाती है|मंगलवार को सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो चालू वित्त वर्ष में भारत की प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

प्रति व्यक्ति आय@ 11,254 रूपये

केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय आय के 6.8 फीसदी बढ़कर 11,254 रुपए प्रतिमाह रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। विदित हो कि 2018-19 में प्रतिमाह प्रति व्यक्ति आय 10,534 रुपए थी।जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति व्यक्ति मासिक आय 9,580 रुपये थी।मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019- 20 के दौरान भारत में अनुमानित राष्ट्रीय आय 1,35,050 रुपए प्रति व्यक्ति रहने का अनुमान है।

प्रति व्यक्ति आय क्या है?

दरअसल प्रति व्यक्ति आय किसी भी देश के नागरिकों की आर्थिक खुशहाली का संकेत है| देश की कुल आबादी से सकल घरेलू उत्पाद को भाग देने पर जो संख्या प्राप्त होती है वही है प्रति व्यक्ति आय|भारत में प्रति व्यक्ति आय अर्थव्यवस्था के आकार  को देखते हुए काफी कम है| जिसका प्रमुख कारण है आर्थिक संसाधनों के वितरण में असमानता|विदित हो कि विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन की वजह से 2019- 20 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर पिछले 11 साल के निम्न स्तर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।