Arthgyani
होम > न्यूज > मंदी की मार से प्रभावित ऑटो सेक्टर की रफ़्तार

मंदी की मार से प्रभावित ऑटो सेक्टर की रफ़्तार

बिक्री में 13.83 प्रतिशत की गिरावट

ऑटोमोबाइल सेक्टर की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही|साल 2019 के बाद ऑटो सेक्टर की बिक्री में गिरावट का सिलसिला जनवरी 2020 में भी जारी है|घरेलू वाहन उद्योग में गिरावट का रुख  जनवरी महीने में भी बना हुआ है|इस दौरान सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री में 13.83 प्रतिशत की गिरावट आयी|इस गिरावट के कारण बिकने वाले वाहनों की संख्या घटकर 17,39,975 इकाई रह गई|

तिपहिया वाहनों के अलावा हर श्रेणी में गिरावट:

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा सोमवार को प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में तिपहिया को छोड़ कर अन्य सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री घटी है|दोपहिया वाहनों की बिक्री करीब 16 फीसदी की गिरावट के साथ 13,41,005 इकाई रही| इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 12.69 प्रतिशत बढ़कर 60,903 ईकाई पर पहुंच गई| जबकि यात्री वाहनों की बिक्री भी 6.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,62,714 इकाई रही| जनवरी में देश में कुल 75,289 कॉमर्श‍ियल वाहन बिके जो जनवरी 2019 के मुकाबले 14.04 प्रतिशत कम हैं|बिक्री में कमी से ऑटो सेक्टर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं|

दिसंबर में मिली थी कुछ राहत:

बिक्री संकट से जूझते ऑटो सेक्टर को दिसंबर 2019 में थोड़ी राहत मिली थी|हालांकि उस समय कुछ कम्पनियों को छोडकर बाकी कंपनियां बिक्री संकट से बेहाल दिखाई दी| 2019 के आखिरी महीने में मारुति, महिंद्रा और एमजी मोटर की कारों बिक्री में बढ़त देखी गई थी|जो फिलहाल के आंकड़ों के बाद गायब होती नजर आ रही है|

मुश्किल में है वाहन उद्योग:

ऑटो सेक्टर बीते एक साल से मुश्किलों से जूझ रहा है|आर्थिक सुस्ती के कारण आये बिक्री संकट के कारण कई वाहन निर्माता कम्पनियों ने अपने औद्योगिक उत्पादन में कमी कि थी|SIAM के आंकड़ों के अनुसार,पिछले साल सभी तरह के वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी|2019 में कुल 2,30,73,438 वाहनों की बिक्री हुई जो 2018 के 2,67,58,787 वाहनों के मुकाबले 13.77 फीसदी ज्यादा है|वाहनों कि बिक्री में आयी ये कमी 1997 के बाद यानी 22 साल की सबसे बड़ी गिरावट है|बता दें इसके पहले 2007 में वाहनों की बिक्री में 1.44 फीसदी की गिरावट देखी गई थी|