Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > मल्टी कैप फंड

मल्टी कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कितना है लाभदायक!

मल्टी कैप फंड एक डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड है

हर व्यक्ति अपनी कमाई गई राशि में से शेयर बाजार में कम्पनियों के शयेरों म्यूचुअल फंडों में इन्वेस्ट करता है| इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना इसलिए फायदेमंद रहता है, क्यूँकि इस फंड में सेगमेंट में निवेश किया जाता है|मल्टी कैप फंड में निवेशक फंड मेनेजर से सलाह लेकर निवेश कर सकता है|अर्थात् फंड मेनेजर सलाहकार की भूमिका अदा करता है|फंड मेनेजर या सलाहकार की राय लेकर पूंजीकरण के फंडों का चयन करना चाहिए|म्यूचुअल फंड में मल्टीकैप इक्विटी फंडों में निवेश की सलाह लेकर निवेश करना लाभकारी है|निवेश की स्कीमों में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप तीनों ही तरह के शेयरों में निवेश किया जा सकता है|

मल्टी कैप फंड क्या है? (Multi Cap Fund) 

मल्टी कैप फंड एक डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड है, जिसमें निवेशक बाजार के पूंजीकरण के आधार पर कम्पनियों के सभी प्रकार के इक्विटी शेयरों में निवेश कर सकते हैं|मल्टी कैप फंड में निवेश करना मार्केट कैप के लाभ को उठाने में सहायक सिद्ध होते हैं|अर्थात् इस फंड में कभी भी निवेश किया जा सकता है|

मल्टी कैप फंड किस तरह है लाभदायक?

  1. मल्टीकैप फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप की तरह की कंपनियों में अपने निवेश को डाइवर्सिफाइ करते हैं।
  2. सेबी के नियमों के मुताबिक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 100 कंपनियां लार्ज कैप होती हैं जबकि उसके बाद मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियां होती हैं।
  3. मल्टीकैप फंड मूलरूप से ग्रोथ और मार्केट वैल्यू से लाभ कमाते हैं। डाइवर्सिफाइड होने के अलावा इस तरह के पोर्टफोलियो में निवेश से जोखिम कम होता है। निवेशक अच्छे स्थिर रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं|
  4. मल्टीकैप फंड की यह स्कीम ऑयल एवं गैस, मेटल्स, टेलीकॉम, पावर एवं कंज्यूमर ओरिएंटेड सेक्टर में शामिल है|जो कि फेयर वैल्‍यूएशन पर उपलब्ध है।
  5. मल्टीकैप फंड की सबसे ख़ास बात यह है कि निवेशकों को पोर्टफोलियों में सभी फंडों की ट्रेकिंग करना जरुरी नहीं है| क्यूँकि इस फंड में सेगमेंट में निवेश किया जाता है|

ये हैं साल 2019 के टॉप 8 परफार्मिंग डाइवर्सिफाइड मल्टीकैप म्यूचुअल फंड्स 

  1. कोटक स्टैण्डर्ड मल्टीकैप फंड (Kotak Standard Multicap Fund)
  2. मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप 35 फंड (Motilal Oswal Multicap 35 Fund)
  3. जेएम मल्टीकैप फंड (JM Multicap Fund)
  4. एसबीआई मैग्नम मल्टीकैप फंड (SBI Magnum Multicap Fund)
  5. बीएनपी मल्टीकैप फंड (BNP Paribas Multi Cap Fund)
  6. आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड (Aditya Birla Sun Life Equity Fund)
  7. एलएंडटी इक्विटी फंड ग्रोथ (L&T Equity Fund Growth)
  8. Mirae Asset India Equity Fund

इस तरह से मल्टीकैप फंड में निवेश करने से पहले एडवाइजर की सलाह लेना लाभदायी रहेगा|जिससे होने वाले जोखिम से बचा जा सकेगा और दुगने रिटर्न लाभ लेने के हकदार रहेंगें|