Arthgyani
होम > न्यूज > वैश्विक कारकों का कमाल,शेयर बाजार में उछाल

वैश्विक कारकों का कमाल,शेयर बाजार में उछाल

निवेशकों को 2 लाख करोड़ का मुनाफा

बजट-2020 के बाद आयी गिरावट के बाद मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में उछाल का सिलसिला जारी रहा| घरेलू शेयर बाजार में बढ़त से निवेशकों में भी जबरदस्त उत्साह रहा|कारोबारी दिन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही|जबरदस्त लिवाली के कारण सुबह के कारोबारी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले जोरदार तेजी के साथ 40,178.74 पर खुला| जबकि एनएसई आधारित निफ्टी भी तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला|

मजबूत विदेशी संकेतों से बाजार में रौनक:

सकारात्मक वैश्विक प्रभावों से भारतीय शेयर बाजार में रौनक नजर आयी|बता दें अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जारी तेजी का प्रभाव भी घरेलू शेयर बाजार पर पड़ता नजर आया| इसी तेजी के साथ निवेशकों को 2 लाख करोड़ का मुनाफा भी हो गया|सस्ता तेल दरअसल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छी खबर है|आज की गिरावट को देखें तो कच्चे तेल की कीमतें बीते 13 महीनों के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंची हैं|भारतीय अर्थव्यवस्था को सकारत्मक स्थिति में देखते हुए निवेशकों पूरे उत्साह के साथ लिवाली पर जोर दिया|

अंतिम सत्र में कारोबार:

जबरदस्त वैश्विक संकेतों के साथ मिली मजबूत शुरुआत का लाभ अंतिम कारोबारी सत्र में भी जारी रहा|बाजार के जानकारों के अनुसार  बजट के दिन आई बड़ी गिरावट के बाद अब शेयर मार्केट रिकवरी मोड में है| जिसके चलते बाजार में तेजी देखने को मिली| बाजार में बजट के अलावा ग्लोबल संकेत, कंपनियों के नतीजे, ग्लोबल इकोनॉमी की चर्चा ज्यादा हो रही है|इन सकारात्मक कारणों का प्रभाव देर शाम तक बाजार के साथ बना रहा| शाम के अंतिम कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 917.07 अंकों की बढ़त के साथ 40,789.38 पर  बंद हुआ|जबकि इस दौरान निफ्टी ने 271.75 अंकों की उछाल के साथ 11,979.65 पर कामयाब दिन का समापन किया|