Arthgyani
होम > न्यूज > वायदा भाव

वैश्विक रुख से कच्चा तेल के वायदा भाव में तेजी, चांदी नरम

कच्चा तेल का भाव 16 रूपये चढ़ा और चांदी में 120 रूपये की नरमी आई।

वैश्विक स्तर पर एक ओर कच्चा तेल का वायदा भाव जहाँ मजबूती पकड़ रहा है वहीँ चांदी के वायदा भाव में नरमी दिखाई दे रही है। कच्चा तेल का वायदा भाव में सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने के कारण शुक्रवार को इसकी क़ीमत 16 रुपये चढ़ा वहीँ सटोरियों के बीच सौदे घटाने से वैश्विक बाज़ार में चांदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार को 120 रुपये प्रति किलोग्राम की नरमी आई।

कच्चा तेल का वायदा भाव चढ़ा

सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच कच्चा तेल का वायदा भाव शुक्रवार को 16 रुपये चढ़कर 3,646 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिट एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये कच्चा तेल का भाव 16 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत मजबूत होकर 3,646 रुपये प्रति बैरल रहा। इसमें 36,448 लॉट का कारोबार हुआ।

मार्च महीने की डिलिवरी के लिये कच्चा तेल की कीमत 17 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत मजबूत होकर 3,675 रुपये प्रति बैरल रही। वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का भाव 0.18 प्रतिशत बढ़कर 51.04 डॉलर प्रति बैरल रहा। ब्रेंट क्रूड की कीमत न्यूयार्क में 0.36 प्रतिशत बढ़कर 55.13 डॉलर प्रति बैरल रही इसमें 1,452 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

चांदी का वायदा भाव गिरा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिये चांदी का भाव 120 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत नरम होकर 46,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। वैश्विक बाजारों में चांदी को लेकर नरम रुख देखने को मिल रहा है सटोरियों के बीच सौदे घटाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 120 रुपये गिरकर 46,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।इसमें 2,545 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, मई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 149 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 46,600 रुपये प्रति किलोग्राम रही। कारोबारियों के अनुसार मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच सटोरियों के सौदा घटाने से वायदा बाजार में चांदी नरम हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.44 प्रतिशत गिरकर 17.74 डॉलर प्रति औंस रही। इसमें 114 लॉट के लिये कारोबार हुआ।