RBI की घोषणा का कमाल, सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल
बजट दिवस के रिकॉर्ड गिरावट से उभरता दिख रहा है भारतीय शेयर बाज़ार
साल 2020 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा इस साल की पहली मौद्रिक नीति का शेयर बाजार ने स्वागत किया है| पॉलिसी के एलान के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों निफ्टी और सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला है| ज्ञात हो कि बजट दिवस के बाद यह लगातार चौथा दिन है जब शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त का रुख बनाए हुए हैं|
भारी उतार चढाव भरा हुआ बिता दिन
RBI की मौद्रिक नीति पेश होने की घोषणा के बाद आज गुरुवार को सीमित दायरे में कारोबार कर रहे भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने एकाएक तेजी पकड़ ली और BSE का सेंसेक्स एक समय उछल कर 41,393 अंकों के उंचाई पर पहुंच चूका था, हालांकि दिन का अंत होते-होते थोड़ी बिकवाली का रुख बना और सेंसेक्स 163.37 अंकों की बढ़त के साथ 41,306.03 अंकों पर क्लोजिंग की, वहीं NSE के निफ्टी ने भी 48.80 अंकों की बढ़त के साथ 12 हज़ार के मनोवैज्ञानिक आंकड़े से ऊपर ही रहते हुए 12,137.95 अंकों पर अपनी क्लोजिंग की|
हरे निशान पर ही खुला था बाज़ार
विदित हो कि RBI की मौद्रिक नीति पेश होने से पूर्व भी शेयर बाजार हरे निशान के साथ ही खुला था| सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला| सेंसेक्स 0.33 फीसदी यानी 137.78 अंक उछलकर 41,280.44 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50.45 अंक की बढ़त के साथ 12,139.60 के स्तर पर खुला| इसके बाद अब सेंसेक्स की चाल धीमी पड़ गई और एक समय वह लाल निशान पर 41,115 अंकों पर भी कारोबार कर रहा था|
प्री-ओपन में भी शेयर बाज़ार में थी तेज़ी
आज के प्री ओपन के दौरान सुबह 9:11 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था| जहां सेंसेक्स 66.47 अंक की बढ़त के बाद 40,209.13 के स्तर पर था, वहीं निफ्टी 30.85 अंक की बढ़त के बाद 12,120 के स्तर पर कारोबार कर रहा था|
FPI निवेशकों के साथ घरेलु निवेशक भी पॉजिटिव
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार कल बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 248.94 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी 262.75 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीददारी करके FPI को पछाड़ते नज़र आएं|
RBI ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव
विदित हो कि RBI ने रेपो रेट अर्थात ब्याज दरों को 5.15 फीसदी के स्तर पर ही बरकरार रखा, वहीं रिवर्स रेपो रेट 4.90 फीसदी पर ही कायम रखा गया| इसके अलावा रिजर्व बैंक ने CRR 4 फीसदी और SLR 18.5 फीसदी पर बनाए रखा है| दिसंबर महीने की पॉलिसी में भी RBI ने कोई बदलाव नहीं किया था|
बताते चलें कि आज सुबह के कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव रहने के पीछे सकारात्मक वैश्विक संकेत भी थे, इस तरह से अगर RBI द्वारा अगर थोड़ी-बहुत चेंजेस किए भी जाते तो भी बाज़ार बहुत ज्यादा नुकसान में रहता, इसकी संभावना कम ही थी| मगर हां RBI द्वारा व्याज दरों को और कम न करना आज के इस बढ़त के अंकों के जोड़ में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हुए नज़र आते हैं|
आज के निफ्टी के टॉप 5 लूज़र रहें- मोटर्स 2.86%, CIPLA 2.01%, टाइटन 1.61, इंफोसिस 1.6% और ITC 1.41%
आज के निफ्टी के टॉप 5 गेनर रहें– आयशर मोटर्स 5.35%, इंडसइंड बैंक 4.57%, ZEE एंटरटेनमेंट 3.90%, SBI 3.23% और बजाज फाइनेंस 3%